हमले के वक्त नीरज की पत्नी आयुषी होटल में थी और उसने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी.
Jaipur: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में नीरज उधवानी की मौज-मस्ती की यात्रा उनकी आखिरी यात्रा साबित हुई. मंगलवार को पहलगाम में मारे गए लोगों में वह भी शामिल हैं. नीरज उधवानी के परिवार को शायद ही पता होगा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में उनकी मौज-मस्ती की यात्रा उनकी आखिरी यात्रा साबित होगी. मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों में नीरज भी शामिल हैं.
मालवीय नगर के फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में रहने वाले नीरज दुबई में काम करते थे और शिमला में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आए थे. नीरज घर आए और शिमला चले गए, जहां उन्होंने शादी में शामिल होने के लिए कुछ दिन की छुट्टी ली थी, इसलिए वे अपनी पत्नी के साथ पहलगाम गए और आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए.
नीरज आखिरी बार मकर संक्रांति पर आया था घर
नीरज के बड़े भाई किशोर सरकारी अधिकारी हैं. दिनेश ने बताया कि नीरज आखिरी बार मकर संक्रांति पर छुट्टी पर घर आया था. इस बार वह अपने दोस्त की शादी में आया था. उन्होंने बताया कि हमले के वक्त नीरज की पत्नी आयुषी होटल में थी और उसने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. नीरज का पार्थिव शरीर बुधवार को जयपुर लाया गया. यह पहली बार नहीं है जब राजस्थान के मूल निवासी आतंकियों की गोलियों का शिकार हुए हैं.
मृतकों की पहचान जयपुर के हरमारा और चौमूं निवासी पूजा, पवन, ममता, राजेंद्र और किट्टू के रूप में हुई थी. फायरिंग में जयपुर के फराह और तबरेज घायल हो गए थे. उधर आतंकी हमले के बाद राजस्थान सहित पूरे देश में लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.लोगों ने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड में भी आक्रोश, जानिए सितारों ने घटना को लेकर क्या कहा ?