Virat Kohli Viral Video : विराट कोहली की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने पंजाब के खिलाफ एकतरफा मुकाबला जीतने में कामयाबी हासिल की. इसी बीच मैच के दौरान रन मशीन की पंजाब के खिलाड़ी के साथ भिड़ंत हो गई.
Virat Kohli Viral Video : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 37वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PK) के बीच में खेला गया. इस मुकाबले में RCB ने पंजाब को उनके ही घरेलू मैदान में हरा दिया और चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में मिली हार का भी बदला ले लिया. इस मैच के एक हिस्सा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पंजाब किंग्स के गेंदबाज हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) के बीच में बहस हो गई. इन दोनों के बीच हुई बातचीत का एक हिस्सा इंटरनेट पर वायरल हो गया है. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) नें पंजाब के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 54 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली.
तेरे कोच को भी जानता हूं : कोहली
विराट कोहली की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने पंजाब के खिलाफ एकतरफा मुकाबला जीतने में कामयाबी हासिल की. रन मशीन इस मैच में आखिरी तक टिके रहे है और मैच जीताने तक मैदान पर रनों की बौछार करते रहे. वहीं, रन मशीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पंजाब किंग्स के गेंदबाज से बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान विराट कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि क्रिकेट के क्षेत्र में 20 साल खेलते हुए हो गए हैं ऐसे ही कोई स्टंप आउट कर देगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं तेरे कोच को भी जानता हूं.
पंजाब किंग्स के उड़ाए होश
इस मुकाबले में रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. वहीं, लक्ष्य का पीछे करने उतरी आरसीबी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. दूसरी तरफ विराट कोहली के अलावा देवदत्त पडीकल ने तूफानी अंदाज में 35 गेंदों में 61 रनों शानदार पारी खेली और मैच आसानी से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही आरसीबी पॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है.
बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब के बीच में मुकाबला खेला गया था जहां पर पंजाब ने एकतरफा जीत दर्ज कर ली थी. लेकिन अब आरसीबी ने बदला ले लिया और पंजाब को उसके ही घरेलू मैदान पर हरा दिया.
यह भी पढ़ें- क्या Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash के बीच बात हुई पक्की? इस वायरल वीडियो में दिखे एकसाथ