BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा की थी.
BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2024-25 के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है, जिसमें 5 नए खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, इस लिस्ट में 5 ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट मिला था, लेकिन इस बार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें इस बार BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया.
आर अश्विन
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा की थी. सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करना स्वाभाविक था. अश्विन ने अपने करियर में भारत के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए, लेकिन अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं.
शार्दुल ठाकुर
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर दिसंबर 2023 के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. चोट के कारण वह टीम में वापसी नहीं कर पाए। इस वजह से BCCI ने उन्हें 2024-25 सीजन के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया. शार्दुल इस समय आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
आवेश खान
तेज गेंदबाज आवेश खान ने नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली थी. उन्होंने 2022 में भारत के लिए डेब्यू किया और अब तक 8 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं. आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, उन्हें इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली.
जितेश शर्मा
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 2024 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने 9 टी20 मैच खेले, लेकिन प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनकी दावेदारी की चर्चा थी, लेकिन वह टीम में जगह नहीं बना सके. इस कारण उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना लगभग तय था.
केएस भरत
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर वह टीम में बने रहे, लेकिन अब BCCI ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है.
नए चेहरों को मिला मौका
BCCI ने इस बार 5 नए खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है, जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है. हालांकि, इन दिग्गज खिलाड़ियों का बाहर होना फैंस के लिए निराशाजनक हो सकता है. BCCI का यह फैसला प्रदर्शन और भविष्य की रणनीति पर आधारित है. अब देखना होगा कि ये खिलाड़ी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर दोबारा भारतीय टीम में वापसी कर पाते हैं या नहीं.
ये भी पढे़ं..Watch Video : ’20 साल हो गए हैं मुझे…’ विराट कोहली की बीच ग्राउंड में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी से हुई नोकझोंक