महिला को ट्रक ने कुचल दिया. घटना से आक्रोशित नागरिक सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
Shahjahanpur: यूपी के शाहजहांपुर में पलिस की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई. दरअसल वाहन चेकिंग के दौरान एक दारोगा ने बाइक पर डंडा मार दिया, जिससे हड़बड़ी में बाइक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और पीछे बैठी महिला गिर गई. इस दौरान उधर से गुजर रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. बाइक से गिरने के बाद 34 वर्षीय महिला को ट्रक ने कुचल दिया. घटना से आक्रोशित नागरिक सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे.
प्रदर्शनकारियों की मांग पर आरोपी दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पीटीआई को बताया कि यह दुर्घटना निगोही क्षेत्र में धुलिया मोड़ के पास हुई. इस दौरान पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उन्होंने बताया कि कल्याणपुर निवासी प्रदीप पत्नी अमरावती के साथ एक शादी में शामिल होने जा रहा था. चेकिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर द्वारा उसकी बाइक पर डंडा मारने के बाद प्रदीप संतुलन खो बैठा और पीछे बैठी पत्नी अमरावती गिर गई. उसी समय उधर से गुजर रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया.
घटना से आक्रोशित नागरिक सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम खत्म कर दिया. द्विवेदी ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) देवेंद्र कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. निगोही थाने के दारोगा ऋषिपाल और ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. तिलहर से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने कहा कि पुलिस नियमित रूप से जांच करती है, लेकिन उसे संयम और संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन मामले की गहनता से जांच कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह शादी का मौसम है और मैंने पहले ही पुलिस को दैनिक जांच न करने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ेंः UP: कुशीनगर में रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, छह लोगों की मौत, दो गंभीर घायल