Home Latest किस्मत से मिला था चांस, डेब्यू मैच में हीरो बना 17 वर्षीय प्लेयर आयुष म्हात्रे, CSK ने दिया मौका

किस्मत से मिला था चांस, डेब्यू मैच में हीरो बना 17 वर्षीय प्लेयर आयुष म्हात्रे, CSK ने दिया मौका

by Rishi
0 comment
CSK-VS-MI

CSK Vs MI: आयुष म्हात्रे का जन्म 16 जुलाई 2007 को हुआ था. संयोग से, उनके जन्म के कुछ ही दिन बाद एमएस धोनी ने 2007 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली थी.

CSK Vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में युवा प्रतिभाओं का जलवा जारी है. जहां 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका देकर सुर्खियां बटोरीं, वहीं अब उसके ठीक एक दिन बाद, 20 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 वर्षीय मुंबई के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को अपने IPL डेब्यू का अवसर प्रदान किया है. यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

आयुष म्हात्रे को मिला मौका, राहुल त्रिपाठी बाहर

टॉस के दौरान CSK के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने पुष्टि की कि अनुभवी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है और उनकी जगह युवा आयुष म्हात्रे को शामिल किया गया है. राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा है. उन्होंने मौजूदा सीजन में 5 मैचों में मात्र 55 रन बनाए, जिसके चलते CSK ने उन्हें बाहर करने का फैसला लिया. आमतौर पर सीनियर खिलाड़ियों को तरजीह देने वाली CSK ने इस सीजन में युवा प्रतिभाओं पर भरोसा जताकर अपने पारंपरिक रुख को बदला है.

कौन हैं आयुष म्हात्रे?

आयुष म्हात्रे का जन्म 16 जुलाई 2007 को हुआ था. संयोग से, उनके जन्म के कुछ ही दिन बाद एमएस धोनी ने 2007 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली थी. आज आयुष उसी दिग्गज कप्तान के नेतृत्व में IPL में अपना पहला मैच खेल रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष जरूरत पड़ने पर ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. आयुष ने अपने छोटे से करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2024-25 सीजन में ईरानी कप में मुंबई के लिए डेब्यू किया था. अब तक 9 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं. हालांकि, उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि विजय हजारे ट्रॉफी में रही, जहां उन्होंने 7 पारियों में 65.42 की शानदार औसत से 458 रन बनाए। इस दौरान नागालैंड के खिलाफ उनकी 181 रन की पारी ने उन्हें लिस्ट-ए क्रिकेट में 150+ रन की पारी खेलने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज के रूप में विश्व रिकॉर्ड दिलाया.

CSK ने मेगा ऑक्शन में दिखाया था भरोसा

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में CSK ने आयुष म्हात्रे को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. उनकी घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म, खासकर विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ 148 और नागालैंड के खिलाफ 181 रन की पारियों ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ CSK की प्लेइंग इलेवन चेन्नई सुपर किंग्स ने इस अहम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में युवा और अनुभव का मिश्रण चुना है.

CSK और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला IPL 2025 का 38वां मैच है, जो वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस सीजन में उतार-चढ़ाव से गुजर रही हैं. CSK को पिछले कुछ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, और यह मैच उनके लिए प्लेऑफ की दौड़ में वापसी के लिए महत्वपूर्ण है. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस भी अपनी घरेलू मैदान पर जीत की लय हासिल करना चाहेगी. आयुष म्हात्रे के डेब्यू को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह है. मुंबई के इस युवा बल्लेबाज के पास खुद को साबित करने का यह सुनहरा मौका है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आयुष अपनी घरेलू फॉर्म को IPL के मंच पर दोहरा पाए, तो वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा नाम बन सकते हैं।

CSK का युवा प्रयोग

CSK का यह कदम दर्शाता है कि फ्रेंचाइजी अब युवा प्रतिभाओं को मौके देने में पीछे नहीं हट रही. आयुष के अलावा, इस सीजन में शेख रशीद जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौके मिले हैं. प्रशंसकों को उम्मीद है कि आयुष का डेब्यू CSK के लिए एक नई शुरुआत साबित होगा. वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सभी की नजरें आयुष म्हात्रे पर टिकी होंगी, जो अपने पहले ही मैच में बड़ा धमाल मचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें..क्या Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash के बीच बात हुई पक्की? इस वायरल वीडियो में दिखे एकसाथ

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00