Share Market: छुट्टियों की वजह से कम बिजनेस सेशन वाले सप्ताह में शेयर बाजार में तेजी दर्ज हुई है. इसके साथ ही HDFC, भारतीय एयरटेल को इस तेजी में सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त हुआ है.
Share Market: भारतीय शेयर बाजार में ट्रंप के टैरिफ अटैक के बाद जो गिरावट देखी गई थी, वो धीरे धीरे अब नॉर्मल होने लगी है. भारतीय शेयर बाजार अब पटरी पर लौट रहा है. पिछले हफ्ते मार्केट में शानदार तेजी दर्ज की गई है. बता दें कि पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 फीसदी चढा था. इसके अलावा बात करें स्टॉक एक्सचेंज की तो निफ्टी 1,023.1 अंक या 4.48 फीसदी उछाल प्राप्त करके बाजार बंद हुआ. बाजार में इस समय लगातार वृद्धि हो रही है. तेजी के साथ सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 3,84.004.73 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस बढ़ोतरी के चलते इन्वेस्टर्स को जमकर फायदा हुआ है.
HDFC को हुआ सबसे अधिक फायदा
गौर करने वाली बात ये है कि छुट्टियों की वजह से कम बिजनेस सेशन वाले सप्ताह में शेयर बाजार में तेजी दर्ज हुई है. इसके साथ ही HDFC, भारतीय एयरटेल को इस तेजी में सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त हुआ है. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 76,483.95 करोड़ रुपए से बढ़कर 14,58,934.32 करोड़ रुपये पर पहुंचा है. इसका मतलब ये हुआ कि बाजार में तेजी का फायदा सबसे अधिक HDFC को ही हुआ है. इसके साथ ही एयरटेल की मार्केट वैल्यू 15,210.77 करोड़ से बढ़कर 10,77,241.74 करोड़ रुपए हो गई है. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप 74,766.36 करोड़ रुपये बढ़कर 17,24,768.59 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा ICIC बैंक का मार्केट कैप 67,597 करोड़ रुपये बढ़कर 10,01,948.86 करोड़ रुपये हो गया है. SBI का मार्केट कैप इस बढ़ोतरी के बाद 38,420.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,11,381.46 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
बजाज को भी हुआ जमकर लाभ
बजाज फाइनेंस को भी इस तेजी के बाद मार्केट में खूब फायदा हुआ है. बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 14,712.85 करोड़ रुपये बढ़कर 5,68,061.13 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसके अलावा बात करें ITC की तो इसका मार्केट कैप 6,820.2 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,665.77 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही इंफोसिस में निवेश करने वालों के लिए भी गुड न्यूज है. इसका मार्केट कैप बढ़कर 3,987.14 करोड़ रुपये बढ़कर 5,89,846.48 करोड़ रुपये हो गया है. बात करें हिंदुस्तान यूनीलिवर की तो इसका बाजार मूल्यांकन 1,891.42 करोड़ रुपये बढ़कर 5,57,945.69 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें..Gold Price Today : ऑलटाइम हाई के बाद सस्ता हुआ सोना, जानें क्यी है भाव; बनी निवेशकों की पहली पसंद