Jaat Box Office Collection Day 8: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं और बॉक्स ऑफिसपर इसकी पकड़ छूटती दिखाई दे रही है.
Jaat Box Office Collection Day 8: 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट को 8 दिन पूरे हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर ये अपनी पकड़ छूट रही है. हालांकि, फिल्म रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल काट रही है. एक तरफ जहां एक तरफ फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. तो वहीं, दूसरी ओर अब फिल्म की कमाई में कभी इजाफा तो कभी गिरावट देखी जा रही है.
नॉर्थ ऑडीयंस को खूब भा रही है फिल्म
यहां आपको बता दें कि इस मूवी को साउथ अंदाज मे बनाया गया है जो इस समय नॉर्थ ऑडीयंस को खूब भा रही है. जाट को न केवल जनता का प्यार मिल रहा है बल्कि कमाई के मामले में भी ये पीछे नहीं है. भले ही वर्किंग डेज पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा हो लेकिन ये बात तय है कि जाट को जिस तरह का रिस्पांस मिला रहा है आने वाले समय में तगड़ी कमाई करने वाली है.
8वें दिन कितनी हुई कमाई?
गौरतलब है कि इस फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा का शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिला है. वहीं, इनके अलावा फिल्म में सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज जैसे कलकार शामिल हैं. वहीं, अगर कमाई की बात करें तो अपनी रिलीज के 8वें दिन 8 लाख रुपये कमा लिए हैं. इस कड़ी में जाट ने पूरा कलेक्शन 57.35 करोड़ रुपये की कमाई की है.
यह भी पढ़ें: Jaat Controversy : विवादों में आई फिल्म जाट, इस सीन को लेकर मचा बवाल; क्या बैन होगी मूवी?