भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात ATS ने नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. बरामद मादक पदार्थों की कीमत करीब 18 00 करोड़ बताई जा रही है.
Delhi: भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात ATS ने नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. बरामद मादक पदार्थों की कीमत करीब 18 00 करोड़ बताई जा रही है. नशीले पदार्थों की खेप बरामद कर तटरक्षक बल ने तस्करों की कमर तोड़ दी है.
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के साथ रात भर चले संयुक्त अभियान में लगभग 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ (मेथामफेटामाइन) जब्त किया.
गुजरात एटीएस से मिली सूचना के आधार पर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) से एक आईसीजी जहाज, जो उत्तर महाराष्ट्र/दक्षिण गुजरात क्षेत्र में मल्टी-मिशन पर तैनात था, ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के निकट एक ट्रांसशिपमेंट प्रयास को रोक दिया. आईसीजी जहाज के निकट आने का एहसास होने पर संदिग्ध नाव ने आईएमबीएल की ओर भागने से पहले अपने मादक पदार्थों की खेप को समुद्र में फेंक दिया.
जब्त नशीले पदार्थों को जांच के लिए लाया गया पोरबंदर
सतर्क आईसीजी जहाज ने संदिग्ध नाव का पीछा करते हुए फेंकी गई खेप को बरामद करने के लिए तुरंत अपनी समुद्री नाव को रवाना किया. सीमा पार होने के कारण ज्यादा आगे तक पीछा नहीं किया जा सका और आईसीजी जहाज संदिग्ध नाव को पकड़ नहीं सका. इस बीच आईसीजी टीम ने समुद्र में फेंके गए मादक पदार्थों की बड़ी मात्रा को बरामद कर लिया. जब्त किए गए नशीले पदार्थों को आगे की जांच के लिए आईसीजी जहाज द्वारा पोरबंदर लाया गया है.

अमित शाह ने कामयाबी के लिए गुजरात पुलिस के ATS और तटरक्षक बल को दी बधाई
उधर, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस बड़ी कामयाबी के लिए गुजरात पुलिस के ATS और भारतीय तटरक्षक बल की सराहना की.अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार ड्रग नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म कर रही है. अपने ‘X’ प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ड्रगमुक्त भारत के निर्माण के निरंतर प्रयास में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास 1800 करोड़ मूल्य के 300 किलोग्राम नशीले पदार्थों को जब्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है. समुद्र में किया गया यह ऑपरेशन नशीले पदार्थों की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार की सफलता का एक शानदार उदाहरण है.शाह ने इस बड़ी कामयाबी के लिए गुजरात पुलिस के ATS और भारतीय तटरक्षक बल की सराहना की.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने मंजीत महल गिरोह के गुर्गे को हथियारों के जखीरे के साथ किया गिरफ्तार, गैंगवार टला