राजस्थान के जयपुर में रविवार को भीषण हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम की स्थिति पैदा हो गई.
राजस्थान के जयपुर में रविवार को भीषण हादसा हो गया. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारु करवाया. सभी मृतक उत्तर प्रदेश के लखनऊ के निवासी थे. सभी खाटूश्याम मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे.
जयपुर के रायसर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार और ट्रेलर (मालवाहक वाहन) की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेकावाला टोल के पास हुआ, जब कार में सवार पांच लोगों का परिवार दौसा की ओर से खाटूश्याम मंदिर जा रहा था. इसी दौरान ट्रेलर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.
खाटूश्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी सत्यप्रकाश सोनी (60), उनकी पत्नी रामादेवी (55), बेटे अभिषेक सोनी (35), पुत्रवधु प्रियांशी (30) और छह माह की पोती के रूप में की गई है. ये सभी घूमने के लिए राजस्थान आए थे और खाटूश्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसा संभवत: ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. उधर दिल्ली के मधु विहार में दीवार गिरने से 67 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई.
दिल्ली के मधु विहार इलाके में शनिवार रात हादसा हो गया. एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 67 साल के चंद्रपाल नामक बुजुर्ग की मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चंद्रपाल सफेद शर्ट पहनकर सड़क पर चल रहे थे,तभी अचानक पास की दीवार गिर गई और मलबा उन पर आ गिरा.दीवार की चपेट में आने से वे बेहोश हो गए. आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः कीव में भारतीय दवा कंपनी बनी निशाना; गोदाम में लगी भीषण आग, रूस पर यूक्रेन ने लगाया आरोप