PM Modi High Level Meeting : आतंकी हमले पर केंद्र सरकार ने पूरी तरह से एक्शन में आ गई है. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे.
PM Modi High Level Meeting : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में दिख रही है. सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) रद्द करने समेत कई अहम फैसले लिए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई और इस दौरान तीनों सेना के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. इसके अलावा मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval), चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान (Anil Chauhan) भी शामिल हुए.
आतंकवाद का खात्मा करेंगे : PM
सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कल बुलाई गई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) बैठक प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए मोर्चा तैयार किया जा रहा है और कूटनीतिक स्तर पर भी एक प्लान बनाया जा रहा है. यह रणनीति भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को तैयार करेगा. वहीं, इस मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि भी आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा करेंगे और इसके लिए हमने सेना को खुली छूट दे दी है. सेना अब अपने तरीके से जवाब देगी और आतंकियों को उनके बिल से निकालकर सबक सिखाने का काम करेगी.
VIDEO | PM Modi chairs a meeting with Defence Minister Rajnath Singh, NSA Doval, CDS Anil Chauhan and chiefs of three services.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2025
Source -Third Party
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Ehf7Ixh03g
NIA की विशेष टीम को किया नियुक्त
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि है सेना अपने हिसाब से अपना टारगेट तय करें और आतंकियों का खात्मा करने का काम करें. इसी बीच खबर सामने आई है कि हाई लेवल मीटिंग के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री आवास में पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंचे हैं. इसी बीच पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दी है कि वह ढूंढकर आतंकियों को सबक सिखाएं और अगर सीमा पार से कोई देश में घुसने की कोशिश करें तो उन पर भी वहीं कार्रवाई करें. बता दें कि सेना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. इसी बीच जांच एजेंसी NIA की एक विशेष टीम को नियुक्त किया है जिसमें हमले की साजिश और आतंकी नेटवर्क का पता लगाने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें- क्या जीत के बाद मार्क कार्नी चुनेंगे ट्रूडो से अलग रास्ता? कैसा रहेगा भारत के प्रति रवैया