Rajnath Singh Meet PM : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक की है जिसमें उन्होंने पहलगाम में हुए हमले के बाद चल रहे ऑपरेशन का अपडेट शेयर किया है. इसके पहले उन्होनें सेना प्रमुख उप्रेंद्र द्विवेदी के साथ बैठक की थी.
Rajnath Singh Meet PM : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की है. इस दौरान रक्षा मंत्री ने पीएम को हमले के बाद से चल रहे ऑपरेशन की जानकारी साझा की है. ये बैठक करीब 40 मिनट तक चली है. इस बैठक में उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल भी शामिल थे. इस कड़ी में उन्होंने इसके पहले प्रमुख उप्रेंद्र द्विवेदी के साथ बैठक की थी.
मुंहतोड़ जवाब का इंतजार
बता दें कि इस हमले के बाद से लगातार पीएम मोदी का सख्त रुख देने को मिल रहा है जिसके चलते ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ बहुत बड़ा होने वाला है. इतनी ही पूरे देश भी इसी बात का इंतजार कर रहा है कि कव भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
लगातार चल रहा है बैठक का दौर
पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार बैठक कर रहे हैं. पीएम से मिलने के पहले उन्होंने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ बैठक की थी. इसके बाद से सीडीएस अनिल चौहान के साथ भी बैठक की. इन बैठकों के पहले सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने भी पहलगाम का दौरा किया था और श्रीनगर में सेना के बड़े अधिकारियों से 22 अप्रैल को हुए इस हमले की जानकारी ली थी.
ये एक्शन ले चुकी है सरकार
जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाल हमले के बाद से ही भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़ें एक्शन ले रही है. सिंधु जल समझौता को रद्द करने, पाकिस्तान के वीजा पर प्रतिबंध लगाने और हाई कमीशन में कर्मचारियों को कम करने जैसे बड़े फैसले लिए हैं. अब एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान पर गाज गिराई है. गृह मंत्रालय की अपील के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल्स पर बैन लगा दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि वो चैनल्स भारत के बारे में अफवाह फैला रहे थे और भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहे थे.
यह भी पढ़ें: Pakistan Media Ban :भारत में बैन हुए पाकिस्तान के ये यूट्यूब न्यूज चैनल, हमले के बाद सरकार का सख्त रुख