Delhi AAP News: दिल्ली में हार के बाद तीन पार्षदों ने शनिवार को AAP का साथ छोड़ दिया है. तीनों ही पार्षद BJP में शामिल हो गए हैं.
Delhi AAP News: दिल्ली में विधानसभा में हार के झटके से उबर रही AAP यानि आम आदमी पार्टी को फिर से बड़ा झटका लगा है. हार के बाद तीन पार्षदों ने शनिवार को AAP का साथ छोड़ दिया है. तीनों ही पार्षद दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली BJP यानि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तीनों पार्षदों का स्वागत किया है. BJP शामिल करने वाले पार्षदों में एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और हरिनगर वार्ड नंबर 183 से पार्षद निखिल शामिल हैं.
कई अन्य कार्यकर्ता भी हुए शामिल
अनीता बसोया, धर्मवीर, निखिल चपराना ने दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेंद्र सचदेवा ने सभी को BJP का पटका पहना कर स्वागत किया. इस मौके पर बोलते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अनिता बसोया वार्ड 145 एंड्रूस गंज से AAP पार्षद थी, जिन्होंने BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
वहीं, हरिनगर वार्ड नंबर 183 से पार्षद निखिल चपराना ने भी AAP को छोड़कर BJP की सदस्यता ली. साथ ही इस मौके पर संदीप बसोया ने BJP सदस्यता ली. बता दें कि वह आम आदमी पार्टी नई दिल्ली के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक तीन पार्षदों के साथ एंड्रूसगंज के आम आदमी पार्टी के कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी BJP में शामिल हुए हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें भी पार्टी का पटका पहनाकर उनको सम्मान दिया.
यह भी पढ़ें: Delhi New CM: कब होगी दिल्ली में BJP विधायक दल की बैठक, कौन संभालेगा मुख्यमंत्री की गद्दी?
पहले भी लग चुके हैं झटके
बता दें कि दिल्ली में पिछले साल ही DMC यानि दिल्ली नगर निगम के मेयर के लिए चुनाव हुआ था. मौजूदा कार्यकाल सिर्फ 5 महीने का ही है. पिछले साल 14 नवंबर को हुए मेयर चुनाव में कुल 265 वोट डाले गए थे. इसमें AAP की ओर से मेयर पद के प्रत्याशी महेश खींची को 133 वोट मिले थे. BJP के प्रत्याशी किशन लाल को 130 वोट मिले थे.
इसमें से 2 वोट अवैध करार दिए गए थे. वहीं, कांग्रेस के 7 पार्षदों ने वोटिंग का बहिष्कार किया था. अब ऐसे में तीन पार्षदों के पाला बदलने से AAP के लिए मेयर चुनाव में बड़ी मुश्किल हो सकती है. बता दें कि इससे पहले ही 8 विधायक भी पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं. सभी 8 विधायकों ने चुनाव से पहले ही पार्टी का साथ छोड़ा था.
यह भी पढ़ें: हरनौत क्यों बन रहा बिहार की सियासत का केंद्र, नीतीश कुमार के बेटे से क्यों जुड़ रहे हैं तार?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram