Sanam Teri Kasam Actress: पाकिस्तानी एक्ट्रेस और हिट बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की सरू यानी मावरा हुसैन शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड अमीर गिलानी के साथ निकाह किया है.
Sanam Teri Kasam Actress: फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में 7 फरवरी को री-रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म की एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. ‘सनम तेरी कसम’ की सरू को अपना रियल लाइफ पार्टनर मिल गया है. एक्ट्रेस ने लाहौर फोर्ट में अमीर गिलानी से शादी कर ली है. उन्होंने वेडिंग फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. फैन्स उनके लुक से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. वह इस ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

वेडिंग फोटोज हुई वायरल
पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड अमीर गिलानी से निकाह कर लिया है. इस खास मौके पर उन्होंने कुछ रोमांटिक तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर कीं. मावरा के प्रशंसक तो उनकी शादी की खबर मिलने के बाद हैरान भी हो गए हैं. मावरा ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि अराजकता के बीच, मैंने तुम्हें पा लिया. बिस्मिल्लाह. उनके फैन्स और कुछ फिल्मी सितारें उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.
अपने लुक से एक्ट्रेस ने किया घायल

मावरा अपने निकाह की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों लाहौर फोर्ट में पोज देते नजर आए. मावरा ने अपने इस खास दिन पर हल्के हरे रंग का लहंगा और चोली पहना है, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं. वहीं, अमीर गिलानी ने डार्क ग्रीन कलर का कुर्ता सलवार और उस पर मैचिंग दुपट्टा लिया हुआ है. अपने लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने मैचिंग वास्कट भी ली हुई है.
मेंहदी ने खींचा ध्यान

मावरा के लुक ने तो फैन्स का ध्यान खींचा ही पर उससे ज्यादा उनके हाथों में रची मेंहदी की चर्चा हुई. फैन्स का सबसे ज्यादा ध्यान मावरा की शादी की खूबसूरत फोटोज में दिख रहे उनके मेहंदी भरे हाथों पर जा रहा है. जहां एक तरफ बॉलीवुड की शादियों में मिनिमल मेहंदी डिजाइन को फॉलो किया जाता है वहीं, मावरा ने सारे ट्रेंड को पीछे छोड़कर भरे हुई मेहंदी से अपने हाथों की शोभा को बढ़ाया. एक तस्वीर में तो एक्ट्रेस एक हाथ से अपनी मां का हाथ थामे और दूसरे से अपने आंसू पोंछती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: फैन्स के दिल पर कुछ इस तरह छाया आलिया का नया लुक, गोल्डन गाउन में लगीं अप्सरा; देखें तस्वीरें