The Rock Wife : अमेरिका के WWE चैपिंयन रेसलर द रॉक की एक ने रेसलिंग में कई पहलवानों को हराया है और उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. उसके अलावा उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और उस दौरान उनकी मुलाकात लॉरेन हैशियन से हुई.
The Rock Wife : पूर्व रेसलर द रॉक (The Rock) की पत्नी लॉरेन हैशियन (Lauren Hashian) अमेरिका में काफी फेमस सिंगर, लिरिक्स और डायरेक्टर हैं. वह अपने बचपन से ही सिंगिंग इंडस्ट्री में काफी रुचि रखती हैं.

इन सॉन्ग से बनाई पहचान
लॉरेन हैशियन को ‘स्टेप इनटू ए लव लाइक दिस’ और ‘राइड द वेव’ जैसे सॉन्ग के लिए जाना जाता है और वह अपने करियर से अलग The Rock की पत्नी के रूप में भी काफी पॉपुलर हैं.

लिनफील्ड में हुआ जन्म
लॉरेन का जन्म 8 सितंबर, 1984 को हुआ था और वह मैसाचुसेट्स के लिनफील्ड में पली-बढ़ी हैं. साथ ही क्लासिक रॉक बैंड बोस्टन के जॉन ‘सिब’ हैशियन की बेटी हैं और अपने पिता की तरह ही लॉरेन को भी संगीत का शौक है.

हिप-हॉप कलाकार
इसके अलावा हिप-हॉप कलाकार याबॉय शैड के साथ मिलकर ‘ओनली यू’ सॉन्ग भी लिखा है. साथ ही साल 2005 में UPN पर आयोजित R U That Girl प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट भी रहीं हैं.

द गेम प्लान
द रॉक और लॉरेन हैशियन की मुलाकात साल 2006 में हुई थी जब वह अपनी फिल्म द गेम प्लान की शूटिंग कर रहे थे. उस समय रॉक अपनी पहली पत्नी डैनी गार्सिया से विवाहित थे, जिनसे उन्होंने 2007 डिवोर्स ले लिया.

द रॉक
पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद द रॉक ने लॉरेन से डेटिंग शुरू कर दी. जहां दोनों ने 12 साल का इंतजार किया और 18 अगस्त, 2019 में शादी कर ली.

यह भी पढ़ें- ‘रात के खाने को लेकर रूठी…’ भारतीय स्पोर्ट्स एंकर को मिला नोटिस; फिर छोड़ना पड़ा बांग्लादेश