PM MODI: WAVES 2025 कोई सम्मेलन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है- भारत के रचनात्मक आत्मविश्वास का, जो अब सीमाओं से परे जाकर ‘भारत की आवाज, भारत की सोच और भारत की संस्कृति’ को वैश्विक मंचों तक ले जा रहा है.
PM MODI: WAVES 2025 के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की रचनात्मक शक्ति को एक नई दृष्टि दी- एक ऐसी दृष्टि जहां क्रिएटिविटी केवल कला नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और अर्थव्यवस्था की अगली रीढ़ है. ‘क्रिएट इन इंडिया’ अब सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक रणनीतिक दिशा है जिसमें सरकार, उद्योग और युवा क्रिएटर्स मिलकर एक नई ग्लोबल पहचान बना रहे हैं.
WAVES 2025: भारत बना ग्लोबल क्रिएटिव हब का सेंटर
मुंबई में आयोजित WAVES 2025 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की क्रिएटिव इकोनॉमी को लेकर एक मजबूत विजन पेश किया. 100 से अधिक देशों से आए इनोवेटर्स, आर्टिस्ट्स, फिल्ममेकर्स और निवेशकों की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि भारत अब सिर्फ टेक्नोलॉजी और व्यापार का नहीं, बल्कि वैश्विक क्रिएटिविटी का नया केंद्र बन रहा है. इस मंच ने ‘Create in India, Create for the World’ की अवधारणा को व्यवहारिक दिशा दी है. PM मोदी ने कहा कि यह सम्मेलन सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना और नवाचार की एक सशक्त लहर है- एक ऐसी ‘वेव’ जो अब विश्व के रचनात्मक परिदृश्य को आकार देने जा रही है.

क्रिएटर्स ही बनेंगे अगली आर्थिक क्रांति के सूत्रधा
प्रधानमंत्री ने कहा कि पारंपरिक उद्योगों से आगे अब क्रिएटिव इंडस्ट्रीज — जैसे फिल्म, म्यूज़िक, गेमिंग, एनिमेशन, और डिज़िटल आर्ट— भारत की अगली आर्थिक लहर की रीढ़ बनेंगी. उन्होंने इसे ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ का युग बताया, जिसकी तीन धुरी हैं: कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर. मोदी ने कहा कि जिस तरह किसी ज़माने में टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स ने आर्थिक नक्शा बदला, अब वैसा ही बदलाव क्रिएटर्स ला रहे हैं. वे अब सिर्फ मनोरंजन नहीं, रोजगार, निर्यात और ग्लोबल पहचान के वाहक बन चुके हैं. सरकार का पूरा सहयोग उनके साथ है, चाहे वह क्रिएटर फंडिंग हो या कंटेंट के लिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच.
21वीं सदी की कहानियों में होगी भारतीय आत्मा
WAVES सम्मेलन में भारत के स्टोरीटेलिंग ट्रेडिशन पर भी पीएम मोदी ने खास बल दिया. उन्होंने कहा कि आज जब पूरी दुनिया नई कहानियों और आवाजो की तलाश में है, भारत के पास हजारों साल पुरानी कहानियों, लोककलाओं और नाट्य परंपराओं का अनमोल खजाना है. भारत की कहानियों में समय की सीमाएं नहीं हैं- ये टाइमलेस, थॉट-प्रोवोकिंग और ट्रूली ग्लोबल हैं. उन्होंने कहा कि यही वो वक्त है जब भारतीय क्रिएटर्स न केवल देश के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए रचनात्मकता का उत्पादन करें. WAVES 2025 के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की रचनात्मक शक्ति को एक नई दृष्टि दी- एक ऐसी दृष्टि जहां क्रिएटिविटी केवल कला नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और अर्थव्यवस्था की अगली रीढ़ है. ‘क्रिएट इन इंडिया’ अब सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक रणनीतिक दिशा है जिसमें सरकार, उद्योग और युवा क्रिएटर्स मिलकर एक नई ग्लोबल पहचान बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistani Actors Insta Banned : हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी एक्टर के Instagram अकांउट हुआ बंद