Sourav Ganguly on Kashmir Attack: बीते दिन कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के बाद, अब पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी ब्यान सामने आया है. गांगुली ने हालिया आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों पर सख्त रुख अपनाने की मांग की है.
26-04-2025
Sourav Ganguly on Kashmir Attack: पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों पर सख्त रुख अपनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत को न सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज से दूरी बनाए रखनी चाहिए, बल्कि ICC और एशियन चैंपियनशिप जैसे वैश्विक टूर्नामेंट्स में भी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरना चाहिए. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले आतंकी हमले में पाकिस्तान का नाम सामने आया है. इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान दौरे से इनकार करते हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले थे.
2013 के बाद से ठप हैं बाइलैटरल सीरीज
सौरव गांगुली ने एक एजेंसी से बातचीत में कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और टीम इंडिया दोनों मिलकर सख्त कदम उठाएं. उन्होंने ज़ोर दिया कि पाकिस्तान से किसी भी तरह की क्रिकेट संबंध को पूरी तरह बंद करना चाहिए, चाहे वह द्विपक्षीय हो या ICC इवेंट्स में सामना हो. बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. आखिरी बार 2012-13 में पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था, जहां उन्होंने 3 वनडे और 2 टी-20 मैच खेले थे. तब से दोनों टीमें सिर्फ ICC टूर्नामेंट्स या एशियन चैंपियनशिप में आमने-सामने आई हैं.

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान जाने से किया था इनकार
मार्च 2025 में आयोजित ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत ने सुरक्षा कारणों और पाकिस्तान के प्रति सख्त कूटनीतिक रुख को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान दौरे से इनकार कर दिया था. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेले थे, जिनमें फाइनल भी शामिल था. इस टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान में मैच न खेलने का भारत का यह निर्णय सिर्फ एक रणनीतिक कदम नहीं था, बल्कि यह एक स्पष्ट संदेश भी था कि जब तक आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान की भूमिका पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक क्रिकेट जैसे खेल भी प्रभावित रहेंगे.