Abir Gulaal songs: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के गाने ‘खुदाया इश्क’ और ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ को यूट्यूब से हटा दिया गया है.
26 April, 2025
Abir Gulaal songs: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले की वजह से अब भारत में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर बैन लग चुका है. इतना ही नहीं फवाद की हिंदी फिल्म के दो गानों को यूट्यूब से भी हटा दिया गया है. आपको बता दें कि फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के साथ सालों बाद फवाद खान बॉलीवुड में वापसी कर रहे थे. इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 9 मई को भारत में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस पर रोक लगा दी गई है.
अरिजीत सिंह ने गाया गाना
फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का पहला गाना ‘खुदाया इश्क’, अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है. इस रोमांटिक गाने को 14 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. अब आतंकी हमले को लेकर हुए हंगामे और लोगों का गुस्सा देखकर इस गाने को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है.
दूसरा गाना भी हुआ डिलीट
‘अबीर गुलाल’ का दूसरा गाना ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ भी अब यूट्यूब पर मौजूद नहीं है. फवाद खान की फिल्म के इस गाने को सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी ने गाया है. इसे 18 अप्रैल को रिलीज किया गया था. हालांकि, दोनों गानों के छोटे-छोटे क्लिप अभी भी यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ेंः ‘मालिक’ बनकर आ रहे हैं Rajkummar Rao, इस दिन थिएटर्स में रिलीज हो रही है भूमि पेडनेकर के साथ उनकी नई फिल्म
फिर से बैन पाकिस्तानी कलाकार
अब फवाद खान और वाणी कपूर की ये फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा. ये फैसला फिल्म पर बैन लगाने की मांग के बीच आया. हाल ही में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने फिर से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया है. FWICE की तरफ से जारी बयान में कहा कि पहलगाम में हुए हमले की वजह से एक बार फिर पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर और टेक्नीशियन को पूरी तरह से बैन कर रहा है. आपको बता दें कि साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी FWICE ने इसी तरह का निर्देश जारी किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि पाकिस्तानियों के साथ काम करने वाले भारतीयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
भारत में हिट रहे फवाद
बात करें फवाद खान की तो उनकी आखिरी हिंदी फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी जिसका नाम है ‘ऐ दिल है मुश्किल’. इसके अलावा वो ‘खूबसूरत’ और ‘कपूर एंड सन्स’ नाम की हिट बॉलीवुड मूवीज में भी काम कर चुके हैं. बात करें फवाद और वाणी की ‘अबीर गुलाल’ के बारे में तो इसमें लिसा हेडन, रिद्धि डोगरा, सोनी राजदान, फरीदा जलाल और परमीत सेठी भी अहम रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई थी.
यह भी पढ़ेंः मोबाइल नहीं, अब ये मूवीज बदलेंगी बच्चों की दुनिया-सीखें, सोचें और सपने देखें इन 5 शानदार फिल्मों के साथ!