Home Latest SRH और PBKS के बीच मुकाबला आज, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स में कौन किसपर भारी

SRH और PBKS के बीच मुकाबला आज, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स में कौन किसपर भारी

by Rishi
0 comment
SRH-VS-PBKS

SRH VS PBKS: इस पिच पर इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहा है. हालांकि बावजूद इसके हैदराबाद की पिच को आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माना जाता है.

SRH VS PBKS: आईपीएल 2025 में शनिवार को डबल हेडर डे है. 12 अप्रैल को दिन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों की हालांकि बल्लेबाजी काफी मजबूत है. लेकिन इस सीजन में हैदराबाद की हालत खराब है. टीम अपने पहले मुकाबले को बेशक शानदार तरीके से जीती थी. लेकिन उसके बाद हैदराबाद की गाड़ी पटरी से उतर गई. हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है. हैदराबाद को 5 मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है.

वहीं दूसरी तरफ बात करें पंजाब किंग्स की तो टीम इस साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कमाल कर रही है. 4 में से 3 मुकाबलों को जीतकर पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर काबिज है. हैदराबाद को हराकर पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाना चाहेगी. आइये इससे पहले पिच रिपोर्ट, प्लेइंग-11 आदि पर नजर डालते हैं.

हैदराबाद की पिच पर नहीं बन रहे बड़े स्कोर

हैदराबाद की पिच पर इस सीजन में ज्यादा रन नहीं बन रहे हैं. इस पिच पर इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहा है. हालांकि बावजूद इसके हैदराबाद की पिच को आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहां पर अब तक कुल 80 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 35 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबलों को जीता है. इसके अलावा 45 बार चेज करने वाली टीम विजयी रही है. इस मैदान पर एवरेज स्कोर की बात करें तो यहां 163 का रहा है.

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें SRH ने 16 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि PBKS को 7 बार सफलता मिली है. दोनों टीमों के बीच यह प्रतिद्वंद्विता रोमांचक रही है, जिसमें SRH का पलड़ा भारी रहा है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 9 मैचों में SRH ने 8 बार जीत दर्ज की, जबकि PBKS केवल 1 बार (2014 में) जीत पाई. हाल के 5 मुकाबलों में भी SRH ने 4 बार जीत हासिल की, जबकि PBKS ने 1 मैच जीता. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि SRH ने PBKS के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें..James Anderson ने की एक और महानता हासिल, इंग्लैंड का मिला सर्वोच्च पुरस्कार; जानें क्यों?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00