MS Dhoni Out Controversy : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मुकाबले में CSK को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस दौरान धोनी के आउट होने पर भी बड़ा बवाल खड़ा हो गया है, कैसे आइए जानते हैं.
MS Dhoni Out Controversy : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 11 अप्रैल को IPL का 25वां मैच खेला गया. इस दौरान CSK को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस बीच एक और चीज को लेकर बवाल खड़ा हो गया. वो और कुछ नहीं बल्कि धोनी का ऑउट होना था. जी हां, दरअसल दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को सुनील नरेन की गेंद पर LBW (लेग बिफोर विकेट) आउट मिला जिसके बाद से कप्तान धोनी ने तुरंत DRS लिया. लेकिन DRS के बाद भी थर्ड अंपायर ने धोनी को आउट कर दिया. लाइव प्रसारण के दौरान धोनी के बल्ले से स्पाइक भी दिखा. बर फिर क्या था इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स की राय बंटी हुई दिख रही है. वहीं तमाम एक्सपर्ट भी इस पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.
लगातार 5वीं मैच हारी चेन्नई
यहां आपको बता दें कि पहली IPL के इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स का इतना बुरा हाल हुआ है. ऐसा इलसिए क्योंकि चेपॉक में यह उनकी लगातार तीसरी हार है जो IPL के इतिहास में पहली बार हुआ है. इस सीजन में चेन्नई को लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से अंक तालिका में इसका स्थान सबसे निचले पायदान पर पहुंच गए हैं. 103/9 का स्कोर जो चेन्नई ने बनाया, वो घरेलू मैदान पर उनका अब तक का सबसे कम स्कोर और IPL इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर रहा.
कप्तान को किया टीम से बाहर
गौरतलब है कि IPL 2025 का मैच नंबर 25 एमए चिदम्बरम स्टेडियम में 11 अप्रैल को खेला गया था. जहां चेन्नई को 8 विकेट और 58 गेंद रहते हुए भी हार का सामना करना पड़ा है. जो टूर्नामेंट में उसकी लगातार पांचवी हार रही. वहीं, अब चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर हैं. इस मैच में चेन्नई की टीम की कमान इंजर्ड ऋतुराज गायकवाड़ की जगह महेंद्र सिंह धोनी ने संभाली. 7 विकेट के बाद थाला मैदान में उतरें तो उनके फैन्स को लगा कि वह अब इसे संभाल लेंगे, हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
अंपायर ने दिया LBW
धोना मैदान पर आए और 1 रन ही बना सकें जिसके बाद से उनके फैन्स बेहद नाराज दिखें. उन्हें सुनील नरेन की गेंद पर LBW आउट दें दिया गया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया मिल रही है.
यह भी पढ़ें: आज गुजरात टाइटन्स संग सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला, दोनों टीमों को करनी होगी मशक्कत