Russia Ukraine War : युद्ध विराम को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच रूस ने यूक्रेन पर 150 ड्रोन से हवाई हमला किया है. इस हमले में करीब यूक्रेन के चार नागरिकों की मौत हो गई.
Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच 3 साल से जारी युद्ध अभी कोई शांति समझौते पर नहीं पहुंच पाया है. सत्ता में लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने युद्ध विराम को लेकर कई प्रयास किए हैं. साथ ही इस मामले में अमेरिकी और रूस के डेलेगेशन ने भी सऊदी अरब में भी चर्चा की थी. बताया गया कि यह चर्चा काफी सार्थक हुई है और अगली वार्ता जल्द होगी. लेकिन अभी तक इस मामले में बात आगे नहीं बढ़ पा रही है और इसी बीच रूस ने रविवार की रात को यूक्रेन पर ड्रोन से हवाई हमले किए हैं. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई. हवाई हमले के बाद बताया जा रहा है कि ट्रंप की तरफ से किए जा रहे हैं प्रयास के खिलाफ पुतिन ने यह हमला करवाया है और अब अमेरिकी राष्ट्रपति और पुतिन के बीच तनातनी देखी जा सकती है.
कुर्स्क शहर में कब्जे को लेकर जंग जारी
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की युद्ध समाप्त करने की इच्छा पर संदेह जताने के बाद हवाई हमला किया गया है. इसी बीच रीजनल प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने बताया कि रविवार की सुबह डोनेट्स्क क्षेत्र के कोस्त्यंतिनिव्का में रूस की तरफ से ड्रोन से हवाई हमले किए गए जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और करीब चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. इसी बीच स्थानीय गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र के पावलोहराद शहर में ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और एक 14 वर्षीय लड़की घायल हो गई. बता दें कि रूस ने कुर्स्क क्षेत्र ज्यादातर हिस्से पर कब्जे करने के कुछ घंटे बाद ही यह हमले किए गए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप को पुतिन पर है संदेह
हालांकि, यूक्रेनी सेना का कहना है कि कुर्स्क में युद्ध अभी जारी है और इसी बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को कहा उन्हें व्लादिमीर पुतिन पर संदेह है कि वह तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि नया शांति समझौता जल्द ही हो सकता है और एक दिन पहले ही ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन-रूस शांति समझौते के बेहद करीब हैं. वहीं, वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद अमेरिका में लौटते वक्त डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से रूस की तरफ से यूक्रेन के रेसिडेंशियल इलाके, शहरों और कस्बों में मिसाइलें दागने का कोई मतलब नहीं था. इसके अलावा ट्रंप ने रूस पर पहले से ज्यादा प्रतिबंध लगाने का अंदेशा दिया है. बता दें कि पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बातचीत काफी प्राइवेट थी, क्योंकि फरवरी में दोनों नेताओं के बीच व्हाइट हाउस में काफी तीखी बहस हो गई थी.
5 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया : रूस
दूसरी तरफ यूक्रेनी वायु सेना का कहना है कि रूस ने जो 150 हवाई हमले किए हैं उसमें से करीब 57 को रोक दिया है और 67 को जाम कर दिया गया है. लेकिन ओडेशा एरिया में एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, रविवार की सुबह खेरसॉन शहर में रूसी ड्रोन हमले में 4 लोग घायल हो गए. इसके अलावा रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वायु रक्षा ने सीमावर्ती क्षेत्र ब्रांस्क में 5 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया और क्रीमिया प्रायद्वीप पर तीन ड्रोन को भी मार गिराया.
यह भी पढ़ें- भारत-पाक के बीच टकराव की आशंका, US-चीन ने खींचा हाथ; आतंकीदेश के लिए बनी चुनौती!