Home Sports चौथे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाए 307 रन

चौथे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाए 307 रन

by Rashmi Rani
0 comment
India Vs England 4th Test Match

25 Feb 2024

इंग्लैंड की दूसरी पारी लड़खड़ाई

India Vs England 4th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरिज खेली जा रही है, जहां टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी खेलते हुए 353 रन बनाए थे। वहीं, इसके जवाब में भारतीय टीम 307 रन ही बना सकी। दूसरी पारी के दौरान मैदान पर खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम (खबर लिखने तक) तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। पिच पर ज़क क्रॉली नाबाद 58 गेंदों में 44 रन और जॉनी बेयरस्टो 9 बॉल में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ध्रुव जुरैल ने खेली शानदार पारी

प्रेजेंट टाइम में इंग्लैंड 134 रन की लीड लेकर चल रही है। वहीं, भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में आर अश्विन ने कमाल कर दिया है। अश्विन ने अभी तक दो विकेट झटक लिए हैं जिसमें ओली पॉप जीरो और जो रूट 11 रन पर अपना शिकार बनाया है और फास्ट गेंदबाज सरफराज ने बेन डकैट को 15 रन पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भारतीय टीम की ओर से पहली पारी के दौरान यशस्वी जैसवाल ने 117 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली और उसके बाद ध्रुव जुरैल ने भी 149 गेंदों पर 90 रन बनाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसी बीच शुभमन गिल ने भी 65 गेंदों पर 38 रन बनाकर अपनी वापसी की है। वहीं, रोहित शर्मा इस पहली इंनिंग में कुछ खास नहीं कर पाए, उन्होंने 9 गेंदों में 2 रन ही बनाए और जेम्स एंडरसन का शिकार हो गए.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड

जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (C), बेन फोक्स (WK), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।

खबरें और भी पढ़े: Latest Sports News In Hindi, खेल समाचार, स्पोर्ट् की ताज़ा ख़बरें

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00