नीरज चोपड़ा की उपलब्धियों का स्विटजरलैंड टूरिज्म ने मनाया जश्न
भारत के ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियन जेवलिन थ्रोअर एथलीट नीरज चोपड़ा को स्विट्जरलैंड के जंगफ्राउजोक में मशहूर ‘आइस पैलेस’ में सम्मानित किया गया। नीरज की शानदार उपलब्धियों पर स्विटजरलैंड के टूरिज्म ने उन्हें सम्मानित किया है। नीरज चोपड़ा की बेहतरीन उपलब्धियों की तारीफ करते हुए स्विट्जरलैंड टूरिज्म के पास्कल प्रिंज ने एक बयान में कहा- ‘नीरज चोपड़ा की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए हम बहुत गर्व और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनके अच्छे फ्यूचर के लिए उन्हें बधाई देते हैं।’
यूरोप का शिखर
जंगफ्राउजोक ने ‘मेमोरियल प्लैक’ का उद्घाटन करने के लिए नीरज चोपड़ा का स्वागत किया। आपको बता दें कि जंगफ्राउजोक को ‘यूरोप का शिखर’ भी कहा जाता है। टूरिस्ट्स को अट्रेक्ट करने के लिए नीरज चोपड़ा ने उन्हें अपना एक भाला भी दिया। इस तरह भारत के बेहतरीन एथलीट नीरज चोपड़ा रोजर फेडरर और गोल्फर रोरी मैकलरॉय जैसे स्टार प्लेयर्स के साथ शामिल हो गये। ‘आइस पैलेस’ में इन सबकी भी मेमोरियल प्लैक हैं।
नीरज ने जताया आभार
नीरज चोपड़ा ने प्लैक के अनावरण पर आभार जताते हुए कहा- ‘मुझे इस देश में जितना प्यार और सराहना मिली है, मैं उससे बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैंने अपने सपने में भी ‘आइस पैलेस’ में प्लैक लगाये जाने के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन फिर भी मैं आज यहां हूं।’ नीरज ने आगे कहा-‘ऐसा लग रहा है जैसे मैं यूरोप के शिखर पर खड़ा हूं, मैं बहुत खुश हूं।’ आपको बता दें कि फिल्हाल नीरज डायमंड लीग फाइनल के लिए स्विटजरलैंड के मैगलिंगन में तैयारियां कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 88.17 मीटर भाला फेंककर गोल्ड जीता है।
खबरें और भी पढ़े: Latest Sports News In Hindi, खेल समाचार, स्पोर्ट् की ताज़ा ख़बरें
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram