25 Jan 2024
मैरी कॉम ने कहा- जब संन्यास लूंगी तो खुद ऐलान करूंगी
मुक्केबाजी में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि मेरी बातों का गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है और मेरी बात को गलत तरीके से सामने रखा गया है। जब भी मुझे इसका ऐलान करना होगा, मैं व्यक्तिगत रूप से मीडिया के सामने आकर अपनी बात कहूंगी। मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी जिनमें कहा जा रहा है कि, मैंने संन्यास का ऐलान कर दिया है, ये सच नहीं है।’
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार की रात एक इवेंट में उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था। मैरी कॉम ने अपना आखिरी मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रायल के दौरान खेला था। मैरी कॉम ने इस इवेंट में कहा था- ‘मैंने अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है। मुझमें अब भी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने की भूख है, लेकिन इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ के नियम ऐसा करने की इजाजत नहीं देते हैं। पुरुष और महिला मुक्केबाजों को केवल 40 की उम्र तक मुक्केबाजी करने की अनुमति होती है। इसलिए मैं अब किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकती हूं।’ बता दें कि मैरी कॉम की उम्र 41 साल हैं।
प्रोफेशनल बॉक्सिंग कर सकती हैं मैरी कॉम
मैरी कॉम भले की इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ के नियमों की वजह से एमेच्योर बॉक्सिंग नहीं कर सकती हैं,लेकिन उनके पास अभी भी प्रोफेशनल बॉक्सिंग का ऑपशन है। इससे पहले, विजेंद्र सिंह भी प्रोफेशनल बॉक्सर बन चुके हैं। मैरी कॉम ने दिसंबर में खेलो इंडिया पैरा गेम्स के दौरान कहा था, ‘मैं खेलना चाहती हूं, लेकिन उम्र की वजह से मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं, लेकिन मैं फिर भी मुक्केबाजी से जुड़ा ही कुछ आगे करने की कोशिश करूंगी।
मैरी कॉम पर बनी है फिल्म
बता दें 2014 में मैरी कॉम की बायोपिक आई थी। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने उनकी भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी। हालांकि इस फिल्म को लेकर खुद मैरी कॉम ने आपत्ति जाहिर की थी। इस फिल्म पर मैरीकॉम ने कहना था कि उनके जीवन पर बनी बायोपिक में ड्रामा के बजाय मुकाबलों और रणनीतियों से भरी होनी चाहिए थी।
खबरें और भी पढ़े: Latest Sports News In Hindi, खेल समाचार, स्पोर्ट् की ताज़ा ख़बरें
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram