सीएम ने कहा कि सड़कों पर घूमने वाली गायों की दुर्दशा और कभी-कभी दुर्घटनाओं का शिकार होते देखना हमारे लिए बहुत दुख की बात है.
New Delhi: अब दिल्ली की सड़कों पर गोवंश आवारा नहीं घूमेंगे. इस समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार गोशालाओं का सर्वेक्षण करेगी और इसके सुचारु संचालन के लिए वित्तीय सहायता भी देगी. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बवाना में ग्रामीण गोशाला में एक सार्वजनिक सभा में इन उपायों की घोषणा की और इस बात पर जोर दिया कि वह, उनके मंत्री और भाजपा विधायक गाय को माता (गौ माता) मानते हैं.
दूध निकालने के बाद भोजन के लिए सड़कों पर छोड़ना अमानवीयः सीएम
उन्होंने कहा, “सड़कों पर घूमने वाली गायों की दुर्दशा और कभी-कभी दुर्घटनाओं का शिकार होने को देखना हमारे लिए बहुत दुख की बात है. कहा कि ये अमानवीय कार्य है, जो दूध निकालने के बाद उन्हें भोजन के लिए भटकने देते हैं. उन्होंने पशु मालिकों को याद दिलाया कि ऐसे जानवरों को शहर की सीमा के भीतर जाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने सुझाव दिया कि गोवंश को मध्य दिल्ली से लगभग 50 किलोमीटर दूर घोगा डेयरी जैसे निर्दिष्ट स्थानों पर रखा जाना चाहिए. गुप्ता ने कहा, “एक भी गाय को सड़कों पर घूमते देखना असहनीय है. सरकार के साथ-साथ समाज के परोपकारी लोग गायों के लिए चारा और आश्रय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए मौजूद हैं.
ये भी पढ़ेंः भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ेगा भारी, एक्शन के बाद से हुआ पस्त; इन चीजों का कर रहा स्टॉक
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में सभी गौशालाओं का सर्वेक्षण कराएगी और समग्र रूप से गायों की देखभाल के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना तैयार की जाएगी. सीएम ने कहा कि सड़कों पर घूमने वाली बूढ़ी और बीमार गायों की देखभाल करना सरकार का कर्तव्य है और सरकार अपना कर्तव्य पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली में सत्ता में आने के बाद अपने पहले बजट सत्र में, भाजपा सरकार ने पिछले महीने शहर में आवारा गायों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए एक कानून लाने की घोषणा की.
सड़कों पर आवारा गोवंश के कारण अक्सर हादसे की आशंका
सरकार नई गौशालाओं की योजना भी बना रही है. उनके निर्माण और रखरखाव के लिए बजटीय प्रावधान किए हैं. कई भाजपा विधायकों ने बार-बार आवारा गायों के कारण यातायात की भीड़, स्वच्छता के लिए खतरा और अक्सर दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया है. मॉडल टाउन के विधायक अशोक गोयल द्वारा विधानसभा में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पुलिस को इस साल 1 जनवरी से 19 फरवरी के बीच आवारा कौओं से संबंधित 25,393 शिकायतें मिलीं.
ये भी पढ़ेंः ‘आतंकवादियों की हताशा…’ ‘मन की बात’ कार्यक्रम में फिर पीएम मोदी ने दी चेतावनी, कहा- इंसाफ जरूर होगा