UPI Down: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) ने पूरे देश में डाउन हुई यूपीआई सर्विस पर आधिकारिक बयान में कहा कि, “NCPI को इस समय कुछ तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.”
UPI Down: देशभर में आज करीब एक घंटे तक यूपीआई सर्विस के ठप रहने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM, Bharat Pay और अन्य यूपीआई ऐप्स के द्वारा लोग कोई भी ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे थे. करीब 57 मिनट तक सर्विस डाउन रही उसके बाद सेवाओं के सुचारु रूप से बहाल कर लिया गया है.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) ने पूरे देश में डाउन हुई यूपीआई सर्विस पर आधिकारिक बयान में कहा कि, “NCPI को इस समय कुछ तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते कुछ यूपीआई पेमेंट्स पार्शियली फेल हो रहे हैं. हम इस समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं. आपको लगातार इसकी अपडेट हम देते रहेंगे. आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.”
गौर करने वाली बात ये है कि यह पेमेंट्स से जुड़ी समस्या इन दिनों आम नहीं रह जाती है क्योंकि भारत के लोग अब यूपीआई पर काफी ज्यादा निर्भर करते हैं. रोजमर्रा के सामान की खरीददारी हो या कोई और शॉपिंग, लोग यूपीआई का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में सर्विस में थोड़ी सी भी रुकावट बड़ी दिक्कतें खड़ी कर देती है.
ये भी पढ़ें..किश्तवाड़ में 3 आतंकी ढेर, जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को भी मार गिराया; सुरक्षा व्यवस्था कड़ी