6 January 2024
विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को पीएम की नसीहत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 जनवरी को जयपुर पहुचें। उन्होने पार्टी विधायकों से हर घर को डबल इंजन सरकार का फायदा पहुंचाने की दिशा में काम करने को कहा। पीएम ने पार्टी र्कायालय पर विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से करीब ढाई घंटे तक बातचीत की।
प्रधानमंत्री की पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों से हुई बैठक में कईं मुद्दो पर बात हुई। इस दौरान इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना रखने पर भी पीएम ने मंजूरी दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसका ऐलान किया।
पीएम आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के वार्षिक सम्मेलन में भी हिस्भासा लेंगे। इसका 3 दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ था। जिसमें हिस्सा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह भी जयपुर में हैं।
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram