RAID 2 ADVANCE BOOKING: मई की शुरुआत में रेड 2 जैसी फिल्म का रिलीज होना बॉलीवुड के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं. जहां हालिया फिल्में 200 करोड़ क्लब को छूने में असफल रहीं, वहीं अजय देवगन की यह फिल्म दर्शकों में नई ऊर्जा भरती दिख रही है.
RAID 2 ADVANCE BOOKING: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 की रिलीज़ से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका शुरू हो चुका है. एडवांस बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. जहां अप्रैल में बड़ी फिल्मों की परफॉर्मेंस फीकी रही, वहीं मई की शुरुआत ‘रेड 2’ के तूफानी कलेक्शन से हो रही है. सवाल यह भी है कि क्या अजय देवगन, साउथ सुपरस्टार नानी की .हिट 3. को टक्कर दे पाएंगे?
अजय देवगन की वापसी: ‘रेड 2’ से उम्मीदों का पहाड़

बीते कुछ समय में बॉलीवुड को एक ऐसे सुपरहिट सीक्वल की तलाश थी जो बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी का संकेत दे सके. रेड 2 इस दिशा में उम्मीदों की सबसे मजबूत कड़ी बनकर उभरी है. फिल्म की कहानी फिर से ईमानदार अफसर अमय पटनायक की भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग पर केंद्रित है, जो दर्शकों को पहली फिल्म की याद दिला रही है.
एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़ों ने ट्रेड पंडितों को चौंका दिया है. देशभर में अब तक 56,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और पहले ही दिन फिल्म 5,000 से ज्यादा शो पर रिलीज हो रही है. शुरुआती ग्रॉस कलेक्शन 1.61 करोड़ रुपये को पार कर चुका है, और ब्लॉक सीट्स समेत आंकड़ा 3.04 करोड़ तक पहुंच गया है.
महाराष्ट्र और दिल्ली में छाया ‘रेड 2’ का खुमार
अजय देवगन की यह फिल्म खास तौर पर महाराष्ट्र में रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग कर रही है. सिर्फ एक राज्य से ही लगभग 46.69 लाख रुपये का कलेक्शन हो चुका है. दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरी इलाकों में भी फिल्म को मजबूत ओपनिंग मिलने की संभावना है.
बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों के अनुसार, रेड 2 पहले दिन 6.8 करोड़ रुपये तक कमा सकती है, जो हालिया रिलीज फिल्मों से काफी ज्यादा होगा.यह प्रदर्शन न सिर्फ अजय देवगन के लिए ज़रूरी है, बल्कि बॉलीवुड के लिए भी राहतभरी खबर है.
साउथ से टक्कर: क्या ‘हिट 3’बनेगी चुनौती?

1 मई को ही रिलीज हो रही साउथ स्टार नानी की एक्शन फिल्म हिट 3 को भी लेकर अच्छा माहौल है. फिल्म की तमिलनाडु में प्री-सेल से 1.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो चुका है. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के प्रमोशन में नानी के गुरु और ‘बाहुबली’ फेम एस.एस. राजामौली भी शामिल हुए थे, जिससे फिल्म की चर्चा और तेज़ हो गई है. हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर अजय देवगन की लोकप्रियता और ‘रेड’ ब्रांड का असर फिलहाल भारी नजर आ रहा है.नानी को दक्षिण भारत में जरूर सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन हिंदी पट्टी में ‘रेड 2’ का दबदबा स्पष्ट है.
बॉलीवुड बनाम टॉलीवुड: कौन मारेगा बाज़ी?
यह पहली बार नहीं है जब हिंदी और साउथ सिनेमा एक ही दिन आमने-सामने आ रहे हैं. लेकिन इस बार की टक्कर और भी दिलचस्प है क्योंकि एक तरफ है अजय देवगन की मजबूत ब्रांड वैल्यू और दूसरी ओर है राजामौली स्कूल का स्टार पावर. जहां एक ओर रेड 2 की एडवांस बुकिंग ने इसे ओपनिंग डे ब्लॉकबस्टर की ओर धकेल दिया है, वहीं हिट 3 को अपने रीजनल मार्केट से बाहर निकलकर अखिल भारतीय प्रभाव दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें: देहरादून में Sunny Deol ने शुरू की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, शेयर किया खूबसूरत वीडियो
Spymaster of India: एक जासूस जिसने हिंदुस्तान को सीना ठोक कर चलना सिखाया और अपने हुनर से दुश्मनों के होश उड़ा दिए