India vs New Zealand 1st Test LIVE Score: दूसरे दिन का खेल धुलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि पूरे दिन बारिश जारी रहने की संभावना है.
मैच के बीच में शुरू हुई बारिश
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले के पहले दिन के खेल में लगातार बारिश होने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था.
विराट और सरफराज जीरो पर आउट
16 बॉल पर दो रन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए. उसके बाद आये विराट कोहली 9 बॉल खेल कर एक भी रन नहीं बना पाए और विलियम ओरोर्के की बॉल का शिकार हो गए. और विराट कोहली के ठीक बाद सरफराज खान भी कैच आउट होकर बिना एक रन बनाये पवेलियन वापस लौट गए.
प्लेइंग 11 में किया गया बदलाव
भारतीय टीम में इस मैच के लिए दो बदलाव प्लेइंग 11 में देखने को मिले हैं, जिसमें शुभमन गिल और आकाश दीप की जगह पर सरफराज खान और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. दूसरे दिन के खेल में कुल 98 ओवर्स की गेंदबाजी होगी.
दूसरे दिन का खेल भी धुलने की संभावना
दूसरे दिन का खेल धुलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि पूरे दिन बारिश जारी रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: अपने पोते-पोतियों को सुनाऊंगा महानतम गेंदबाज ‘बुमराह’ की कहानी, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने की तारीफ