Home Top 3 News ‘कागजी नाव’ का IFFM में होगा वर्ल्ड प्रीमियर, आईफोन से शूट की गई है पूरी फिल्म

‘कागजी नाव’ का IFFM में होगा वर्ल्ड प्रीमियर, आईफोन से शूट की गई है पूरी फिल्म

by Arsla Khan
0 comment
'कागजी नाव' का IFFM में होगा वर्ल्ड प्रीमियर, आईफोन से शूट की गई है पूरी फिल्म

IFFM Award Winning Movie : कश्मीर में बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर की तरफ से आयोजित वर्कशॉप से बनी शॉर्ट फिल्म ‘कागजी नाव’ को भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (IFFM) Indian Film Festival of Melbourne के लिए चुना गया है.

06 August, 2024

IFFM Award Winning Movie : शॉर्ट फिल्म ‘कागजी नाव’ (पेपर बोट) कश्मीर में शिक्षा क्षेत्र के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें डायरेक्टरों, एक्टरों और संगीतकारों सहित ऑल स्टूडेंट क्रू शामिल हैं, जिन्होंने वर्कशॉप में भाग लिया था और पूरी फिल्म को एक आईफोन से शूट किया गया था, जो उभरते फिल्म मेकरों की क्रिएटिविटी को दिखाता है.

युवाओं ने लिया हिस्सा

मई में उत्तरी कश्मीर की गुरेज घाटी में भारतीय सेना की तीसरी असम रेजिमेंट की मदद से आयोजित इस 10 दिवसीय वर्कशॉप में घाटी के कई जिलों से 15 युवा लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लिया था. अपनी फिल्म ‘माई ब्रदर निखिल’ (My Brother…Nikhil ) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर ओनिर ने कश्मीरी युवाओं के टैलेंट पर भरोसा जताया.

‘कश्मीर से कई अच्छे फिल्म मेकर उभरेंगे’

‘कागज़ी नाव’ इस साल अगस्त में IFFM (Indian Film Festival of Melbourne) में प्रीमियर के लिए तैयार है, जो कश्मीर के युवा फिल्म मेकरों के लिए मील का पत्थर है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर ओनिर ने कहा कि मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में कश्मीर से कई अच्छे फिल्म मेकर उभरेंगे.

इन बड़ी फिल्मों को दिया डायरेक्शन

ओनिर एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भारतीय निर्देशक, पटकथा लेखक, संपादक और निर्माता भी हैं. उन्होंने फिल्म उद्योग में एक संपादक के रूप में शुरुआत की, राहुल (2001), दमन (2001) और भूत (2003) जैसी फिल्मों पर भी कर चुके हैं, इससे पहले कि वह समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ड्रामा फिल्म माई ब्रदर… निखिल (2005) के साथ निर्देशन में उतरे थे, जिसके बाद वो फिल्मों को डायरेक्शन देने में और भी ज्यादा मास्टर हो गए.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हालात जल्द सामान्य होने की उम्मीद, कर्फ्यू खत्म होने के बाद स्कूल-कॉलेज और ऑफिस भी खुले

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00