Home Entertainment इन 7 हसीनाओं को मिल चुका है ‘National Crush of India’ का खिताब

इन 7 हसीनाओं को मिल चुका है ‘National Crush of India’ का खिताब

by Pooja Attri
0 comment
इन 7 हसीनाओं को मिल चुका है National Crush of India का खिताब

National crush: हालिया ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ में ‘भाभी 2’ के रूप में एनिमल अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के अलावा, कई अभिनेत्रियों को ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ को टैग दिया गया है. जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्हें नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ का खिताब मिला.

30 April, 2024

National crush of india: हालही में एनिमल अभिनेत्री तृप्ति डिमरी, ‘भाभी 2’ को ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ का खिताब मिला था. लेकिन इससे पहले कई अभिनेत्रियों जैसे रश्मिका मंदाना की अट्रेक्टिव स्माइल से लेकर सारा तेंदुलकर के अट्रेक्टिव प्रेजेन्स तक को ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ का खिताब मिल चुका है. आइए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्हें वर्षों से ‘भारत का राष्ट्रीय क्रश’ कहा जाता है.

तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी ने पिछले कुछ सालों में कई हिट फ़िल्में दी हैंजैसे- लैला मजनू, काला और बुलबुल सभी को ओटीटी और थिएटर पर ग्रेट फिल्मों की श्रेणी में रखा गया है. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान एनिमल में ‘जोया’ के रोल से मिली, जिसने उन्हें रातोंरात एक सनसनी और ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ बना दिया.

These 7 beauties have got the title of National Crush of India - Live Times

रश्मिका मंदाना

साउथ इंडियन फिल्मों में अपनी रोल के लिए जानी जाने वाली, रश्मिका मंदाना ने अपने स्वीट हार्ट, स्माइल और गर्ल-नेक्स्ट-डोर उपस्थिति के जरिए देश भर के दर्शकों को दीवाना बना दिया था. तृप्ति डिमरी के खिताब संभालने से पहले वह काफी समय तक ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ रही थीं.

मेधा शंकर

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर फिल्म में अपने स्वीट रोल और खूबसूरती के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने अवॉर्ड विनिंग मूवी में अपने रोल और अपनी खूबसूरत आवाज से देशभर के लोगों को दीवाना बना दिया था. साथ ही ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ का खिताब भी अपने नाम कर लिया.

सारा तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने क्रिकेट विश्व कप 2024 के दौरान कई मैचों में अपनी उपस्थिति से कई दिल जीते. सारा के बारे में अफवाह है कि वह शुभमन गिल के साथ डेटिंग कर रही है वो देश की ड्रीम गर्ल बन गई. सारा को विश्व कप 2024 के दौरान ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ का खिताब मिला.

These 7 beauties have got the title of National Crush of India - Live Times

दिशा पटानी

दिशा को ‘दिशु’ नाम से भी जाना जाता है. ये प्यारभरा नाम दिशा को उनके फैन्स ने दिया है. दिशा पटानी ने मीडिया के सामने अपनी खूबसूरत उपस्थिति ने कई सालों से फैन्स को दीवाना बनाया और ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ का खिताब अपने नाम किया.

तमन्ना भाटिया

साउथ इंडियन एक्ट्रेस, तमन्ना भाटिया ने 2023 में रजनीकांत के साथ अपने गाने ‘कावला’ से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ का खिताब हासिल किया.

These 7 beauties have got the title of National Crush of India - Live Times

प्रिया प्रकाश वरियर

‘विंक गर्ल’ के नाम से फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वरियर ने ‘नेशनल क्रश ऑफ इंडिया’ का चलन शुरू किया. 2018 में फिल्म ओरु अदार लव के उनके सीन्स से पूरा देश उनका दीवाना हो गया था.

यह भी पढ़ें: Sleeveless Blouse Ideas: गर्मियों के लिए बेस्ट हैं फेमस बॉलीवुड हसीनाओं के ये स्लीवलेस ब्लाउज

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00