MI Vs RR: दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं, वहीं मुंबई इस जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढने की सोचेगी.
MI Vs RR: आईपीएल 2025 में आज एक हाईस्कोरिंग मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है. आज का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ मुंबई की टीम है जो खराब शुरुआत के बाद लगातार जीत दर्ज कर रही है और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं राजस्थान की टीम इस बार निराशाजनक फॉर्म से जूझ रही है. लेकिन पिछला मुकाबला राजस्थान के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था जहां पर आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक जड़ दिया था. वहीं मुंबई के पास बैलेंस टीम है और इसके साथ ही मुंबई चैंपियन टीम की तरह परफॉर्म भी कर रही है. राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है.
दोनों टीमों के लिए अहम है ये मुकाबला ?
दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं, वहीं मुंबई इस जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढने की सोचेगी. हालांकि दर्शकों में इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है क्योंकि एक तरफ युवा वैभव सूर्यवंशी इस आईपीएल सीजन में सेसेशन बनकर आए हैं, वहीं पिछले कुछ मुकाबलों से मुंबई की बल्लेबाजी लाइनअप में गजब की धार देखी गई है. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रियान रिकल्टन, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या सभी फॉर्म में हैं.
मैच का वेन्यू, टाइमिंग और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ?
कहां खेला जाएगा मुकाबला- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान
कितने बजे शुरू होगा मैच- भारतीय समयानुसार, 7:30 PM
कहां देखें मुकाबला- JioHotstar, Star Sports Network
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स
वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल/शुभम दुबे
मुंबई इंडियंस
रयान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें..डेवाल्ड ब्रेविस ने पकड़ी सांसें रोक देने वाली कैच, बल्लेबाज भी रह गया दंग; फैंस बोले- मजा आ गया