वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने पीड़ित परिवार द्वारा पहले दर्ज की गई शिकायत पर कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए उप-निरीक्षक जय प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया.
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फोन पर तीन तलाक शब्द सुनते ही महिला ने जान दे दी. बताया जाता है कि ससुरालवाले महिला को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा लगातार प्रताड़ित की जा रही एक महिला ने अपने पति से फोन पर ‘ट्रिपल तलाक’ देने के बाद आत्महत्या कर ली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि दहेज उत्पीड़न की शिकायत पर मामला दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर पुलिस ने एक उप-निरीक्षक को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच का आदेश दिया है.
लापरवाही पर सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित
सानिया ने सोमवार शाम को महाराष्ट्र में रह रहे अपने पति का फोन आने के बाद अपने कमरे में फांसी लगा ली. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने पीड़ित परिवार द्वारा पहले दर्ज की गई शिकायत पर कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए उप-निरीक्षक जय प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सानिया की मां आसिया ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए चौरी चौरा पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया था.
ये भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav: पोस्टर विवाद में फंसे अखिलेश यादव, बढ़ते विवाद के चलते कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
सानिया की शादी 7 अगस्त 2023 को सलाउद्दीन से हुई थी
पुलिस ने महाराष्ट्र में रह रहे सानिया के पति सलाउद्दीन पर FIR दर्ज कर ली है. एफआईआर में कहा गया है कि सलाउद्दीन ने सोमवार शाम को फोन पर तीन तलाक कहा और कॉल के दौरान सानिया के साथ दुर्व्यवहार किया. जिससे दुखी होकर उसने खुदकुशी कर ली. परिवारवालों ने बताया कि सानिया की शादी 7 अगस्त 2023 को सलाउद्दीन से हुई थी. शादी में मांगों के अनुसार काफी दहेज दिया गया था. परिवारवालों ने बताया कि सानिया को उसके पति,उसकी मां सायरा, भाभियों आसिया, खुशबू और रोजी और देवर जिया-उल-उद्दीन और बालाउद्दीन द्वारा बार-बार प्रताड़ित किया जाता था. उन्होंने कहा कि मामले को सुलझाने के कई प्रयासों के बावजूद उत्पीड़न जारी रहा.
ये भी पढ़ेंः तहव्वुर राणा केस में NIA को मिली सफलता! आतंकी का वॉयस सैंपल और हैंडराइटिंग का लेगी नमूना