Ajinkya Rahane Injured : कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया. एक समय लग रहा था कि डीसी इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगी लेकिन दो विकेट गंवाने के बाद वह टीम बैकफुट पर आ गई.
Ajinkya Rahane Injured : कोलकाता नाइट राइजर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराकर प्ले ऑफ में जाने की अपनी उम्मीद बनाकर रखी है. मंगलवार को खेला गया मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रनों विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. वही, लक्ष्य का पीछे करने के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी. डीसी की तरफ से सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसी ने 42 गेंदों में 62 रन बनाए.
2 विकेट खोने के बाद दिल्ली बैकफुट पर आई
कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 43 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बाद भी दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी आने के बाद टीम को मैच ही नहीं जीतवा पाई. एक समय लग रहा था कि दिल्ली आसानी से इस मुकाबले को जीत जाएगी. लेकिन इसी बीच केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने दो विकेट झटके और दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. यही वजह थी कि कोलकाता ने दिल्ली को उसी के घरेलू मैदान पर मात दी. दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद केकेआर के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने कहा कि 13 ओवर के बाद जब सुनील नरेन गेंदबादी करने के लिए मैदान पर आए और उन्होंने इसके बाद दिल्ली ने अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए. उन्होंने कहा कि उस वक्त लगा कि अब गेम बदलने का वक्त गया है. इसके बाद वरुण और रसल ने भी सुनील का खूब साथ दिया.
सुनील और वरुण पर जताते हैं भरोसा
रहाणे ने कहा कि हम इस मुकाबले में जमकर खेलना चाहते थे और जीतने के लक्ष्य से खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि जब कभी हम मैच में फंस जाते हैं तो सबसे ज्यादा सुनील और वरुण पर भरोसा जताते हैं. उन्होंने बताया कि सुनील नेट में बहुत प्रैक्टिस करते हैं और उनकी कोशिश होती है कि बल्लेबाज को रन बनाने से रोकने के अलावा उसे जल्द से जल्द पवेलियन भेज दिया जाए. साथ ही रसल भी अपनी गेंदबाजी पर खूब मेहनत करते हैं और बल्लेबाजी भी उतनी ही जबरदस्त करते हैं. अंजिक्य रहाणे ने कहा कि हमारी कोशिश होती है कि हम पावरप्ले के बाद उनसे कुछ गेंदबाजी करवाएं और जरूरत पड़ने पर कुछ देर के लिए उनके ओवर रोककर 15 ओवर के बाद एक बार फिर से गेंदबाजी करवाना शुरू कर देते हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर कहा कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा.
यह भी पढ़ें- 38 पर भी फिट और हिट! जन्मदिन पर जानिए रोहित शर्मा की वो सब कुछ जो बनाता है उन्हें क्रिकेट का ‘हिटमैन’