Hiba Nawab Lehenga Styles: इस वेडिंग सीजन अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं या आपके घर की शादी है, तो एक बार हीबा नवाब के खूबसूरत लहंगों पर नज़र डाल लें.
30 April, 2025
Hiba Nawab Lehenga Styles: एक्ट्रेस हीबा नवाब बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं जिनके साथ हीबा अक्सर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती हैं. वहीं, अगर इस वेडिंग सीजन आपके घर में भी शादी है तो फिर हीबा नवाब के ये लहंगे आपको जरूर पसंद आएंगे. एक्ट्रेस जैसे लहंगे पहनकर आप वेडिंग के हर फंक्शन में छा जाएंगी. सिर्फ लहंगा ही नहीं बल्कि आप स्टाइलिंग के लिए भी हीबा के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.

शिमरी लहंगा
संगीत नाइट के लिए हीबा नवाब का ये शिमरी लहंगा वाकई में बढ़िया ऑप्शन है. उन्होंने रस्ट गोल्ड कलर के फुल स्लीव बलाउज को सिल्वर कलर के लहंगे के साथ पहना था.

ब्राइडल लहंगा
आज कल लड़कियां अपनी शादी में पेस्टल कलर्स के लहंगे पहनना पसंद कर रही हैं. अगर आप भी लाल रंग से हटके लहंगा ढूंढ़ रही हैं तो फिर हीबा का ये ब्राइडल लुक देख सकती हैं.

फिश कट लहंगा
हीबा नवाब का ये शिमरी गोल्डन लहंगा भी कॉकटेल और संगीत नाइट के लिए परफेक्ट है. उन्होंने इस फिश कट लहंगे को बिना दुपट्टे के कैरी किया.
यह भी पढ़ेंः यूनीक ब्लाउज डिजाइन के लिए देखें Ananya Panday के साड़ी लुक, लड़कियों को आ रहे हैं खूब पसंद

मेहंदी आउटफिट
हीबा नवाब के इस लुक से आपको मेहंदी फंक्शन के लिए भी आउटफिट का आइडिया मिल जाएगा. ग्रीन टोन वाले लहंगे में उनका स्टाइल काफी इम्प्रेसिव है.

रॉयल ब्लू लहंगा
रॉयल ब्लू कलर का एमरॉयड्री लहंगा हीबा नवाब की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. अगर आपके घर की शादी है तो फिर इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.

ट्रेडिशनल लुक
अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें मॉर्डन से ज्यादा एलिगेंट और क्लासी लुक पसंद है तो हीबा का ये स्टाइल आपको जरूर पसंद आएगा. ट्रेडिशनल लहंगा लुक के लिए आप उनका लुक ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः पार्टी में लगेंगी सबसे अमीर, बस फंक्शन में पहन लें Divyanka Tripathi जैसी रॉयल साड़ी