Trendy Nails Art : गर्मियों में अपने नेल्स को ताजा लुक देने के लिए आप इस तरह के नेल आर्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं, जो आपके नेल्स को अलग लुक देंगे.
Trendy Nails Art : लड़कियां अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. ठीक उसी तरह अपने नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए वह नेल आर्ट करवाती हैं. इस कड़ी में गर्मियों के मौसम में आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो, हम आपके लिए नेल आर्ट के ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं जो आपके नेल्स को इस समर सीजन नया ट्विस्ट देगा.
पाइनएप्पल नेल आर्ट

गर्मियों के मौसम में फल आपकी बॉडी को ठंडक पहुंचाते हैं, उसी तरह पाइनएप्पल नेल आर्ट डिजाइन आपके नेल्स को अलग लुक देंगे. इस तरह के डिजाइन थोड़ा हटकर दिखते हैं.
स्ट्रॉबेरी नेल आर्ट

ज्यादातर लड़कियों को पिंक कलर बहुत पसंद होता है और अगर आप अपने नेल्स को भी थोड़ा हटकर और पिंक लुक देना चाहती हैं तो स्ट्रॉबेरी नेल आर्ट को ट्राई कर सकती हैं.
कीवी नेल आर्ट

अपने नेल्स को यूनिक दिखाने के लिए आप कीवी नेल आर्ट डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के डिजाइन आपके नेल्स को अच्छा और प्यारा लुक देंगे.
ऑरेंज नेल आर्ट

ऑरेंज फ्रूट की तरह अपने नेल्स को एनर्जेटिक और फ्रेश दिखाने के लिए आप इस तरह के नेल आर्ट को ट्राई कर सकती हैं.
ऑरेंज कलर के नेल पेंट पर लाइट व्हाइट डिटेलिंग से ऑरेंज स्लाइस बनाएं.
मैंगो नेल आर्ट

समर सीजन में मैंगो फलों का राजा होता है. इस सीजन में इस तरह के नेल आर्ट को जरूर ट्राई करें. इसके लिए अपने नेल्स पर यलो और ऑरेंज शेड्स के साथ छोटे मैंगो शेप्स बनाकर अपने नेल्स को ट्रॉपिकल लुक दें.
वाटरमेलन नेल आर्ट

गर्मियों में वाटरमेलन भी खूब पसंद किया जाता है. इसका नेल आर्ट डिजाइन भी उतना ही कूल और प्यारा लगता है. रेड और ग्रीन बेस पर छोटे-छोटे ब्लैक सीड्स के साथ वाटरमेलन लुक तैयार करें.
यह भी पढ़ें: Breakfast Recipe: नाश्ते में पोहे से बनाएं ये 5 डिश, घर में हर कोई होगा खुश; बच्चे भी करेंगे आपकी तारीफ