Live Times XChange : भारत के पहला ग्लोबल मल्टीकास्ट न्यूज चैनल Live Times के सबसे पहले कॉन्क्लेव ‘X-Change’ लखनऊ के ताज होटल में आयोजित किया गया है.
Live Times XChange : भारत का पहला ग्लोबल मल्टीकास्ट न्यूज हब Live Times के पहले कॉन्क्लेव ‘X-Change’ लखनऊ के ताज होटल में आयोजित किया गया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल हुए हैं. इस दौरान उन्होंने लाइव टाइम्स का धन्यवाद किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है और आने वाले साल 2027 के चुनावों को लेकर रणनीति पर भी चर्चा हुई.
लोकसभा 2027 को लेकर रणनीति
लोकसभा चुनाव 2027 के रणनीति के बारे में बात करते हुए अखिलेश यादव कहते हैं कि कोई चैनल सच्चा-सच्चा लाइव भी दिखा दे तो उसपर भी FIR हो जाता है और कुछ लोग ऐसे लोग जो दूसरे के दुख पर खुशी मनाते हैं. इसके बाद ही उन्होंने आगे कहा कि अगर आपका लाइव है तो इसके साथ हमें लेट-लिव भी सीखना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने लाइव टाइम्स के बार में भी बोला. उन्होंने कहा कि लाइव टाइम्स, लाइव चैनल है इसमें वो निगेटिव बात नहीं आएगी, जो हम चैनलों के बारे में सोचते हैं.
यूपी की पहचान
अपने 2027 के मिशन के बार में बात करते हुए वह कहते हैं कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है और लोग कहते हैं कि इसकी पहचान नहीं थी पहले, लेकिन सच तो ये है कि जो ये बोलते है कि पहचान नहीं थी, उन्हें पहली बार लोगों ने पहचाना ही 2017 में थे. वहीं, 2027 के मिशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर के बार में भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब यूपी में समाजवादी सरकार थी तो वहां जो काम हुए वह आज भी याद किए जाते हैं.
कानपूर में मेट्रो
SP सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कानपूर में मेट्रो को लेकर भी विपक्ष को घेरा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो के जिस परियोजना का उद्घाटन करने वाले थे वो पहलगाम में हुए हमले की वजह से स्थगित कर दिया गया है. लेकिन जिस प्रोजेक्ट को वो हरी झंडी दिखाने वाले थे उसकी भी नीव समाजवादी पार्टी ने ही रखी है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि पिछले 8 सालों में लखनऊ की मेट्रो का काम 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ा. वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी के कई राज्यों में मेट्रो के प्रोजेक्ट्स प्रस्तावित थे लेकिन किसी भी राज्य का काम आगे नहीं बढ़ा.
पहलगाम मामले में सरकार के साथ अखिलेश
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है उनके न्याय मिले. इस बार हम लोग देख रहे हैं पूरी जनता आतंकवाद के खिलाफ है. कश्मीर के लोग आतंकवाद के खिलाफ हैं. पूरे देश की जनता सरकार के साथ है, BJP नहीं पूरे सरकार के साथ है.इस मामले को लेकर हर एक राजनीति पार्टी ने एक साथ समर्थन दिया और कहा कि सरकार को जो ठोस कदम उठाना है वो उठाएं.
यह भी पढ़ें: Padma Awards 2025 : अश्विन पद्म श्री से सम्मानित, पीआर श्रीजेश भी मिला सम्मान; BCCI ने दी बधाई