Ananya Panday Unique Blouse Design: आज आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. स्टनिंग लुक के लिए आप भी उनकी तरह यूनीक ब्लाउज पहन सकती हैं.
29 April, 2025
Ananya Panday Unique Blouse Design: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म केसरी 2 को लेकर चर्चा में हैं. 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. इस बीच आपके लिए अनन्या पांडे के कुछ खूबसूरत साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. अगर आप भी साड़ी में उनकी तरह स्टनिंग लगना चाहती हैं तो फिर अनन्या के यूनीक ब्लाउज डिजाइन्स पर एक नजर डालें. उनके जैसे ब्लाउज आपके साड़ी लुक को और शानदार बना देंगे.

हॉल्टर नेक ब्लाउज
अपनी फिल्म केसी चैप्टर 2 के प्रमोशन इवेंट पर अनन्या पांडे ने इस बैंगनी रंग की साड़ी को पहना था. साड़ी के साथ उनका हॉल्टर ब्लाउज वाकई में शानदार लग रहा था.

डोरी ब्लाउज
स्काई ब्लू कलर की प्रिंटेड शिफॉन साड़ी में अनन्या पाडे बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. लटकन डोरी वाले ब्लाउज के साथ आप भी अपने साड़ी लुक को परफेक्ट बना सकती हैं.

ऑफ शोल्डर ब्लाउज
अनन्या पांडे ने एक पेस्टल कलर की खूबसूरत चिकनकारी साड़ी के साथ मिरर वर्क वाले गोल्डन ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया. ट्रेडिशनल के साथ बोल्ड टच देने के लिए आप भी इस तरह का ब्लाउज ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः सूट-साड़ी और लहंगे के साथ पहने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे झुमके, एथनिक आउटफिट में मिलेगा असली शाही लुक

ब्रालेट ब्लाउज
कॉन्सेप्ट साड़ियों के साथ-साथ ब्रालेट ब्लाउज का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है. अनन्या पांडे का ये लुक भी इसी ओर इशारा करता है कि कॉन्सेप्ट साड़ी कॉन्सेप्ट बढ़िया है.

डीपनेक ब्लाउज
अनन्या पांडे का ये लुक सोशल मीड़िया पर भी काफी वायरल हो चुका है. चमचमाती गोल्डन साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया.

सीक्वेंस ब्लाउज
नाइट फंक्शन्स और पार्टीज के लिए अनन्या पांडे का ये लुक परफेक्ट है. साड़ी में ग्लैमरस दिखने के लिए आप भी अनन्या के लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों के लिए सबसे बढ़िया रहेंगे Ayeza Khan जैसे लाइट कलर वाले ये 6 सूट, भारत में भी बिक रहे हैं खूब