Vaibhav Suryavanshi In IPL : IPL में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए मुकाबले में 14 साल के वैभव सुर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 35 गेदों सपर शतक जड़ा है.
Vaibhav Suryavanshi In IPL : इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में 14 साल के वैभव सुर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने महज 35 गेदों में शतक जड़ इतिहास बना दिया है. वैभव की इस पारी के दम पर राजस्थान ने गुजरात के 210 रनों के टोटल को महज 16वें ओवर में ही 8 विकेट रहते चेज कर लिया.
शतक जड़ने वाले सबसे तेज खिलाड़ी
वहीं, आपको बता दें कि वैभव IPL के इतिहास में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल हैं, जिन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ RCB की ओर से खेलते हुए मात्र 30 गेदों में शतक जड़ था. वहीं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर यूसुफ पठान ने कब्जा जमाया है, जिन्होंने साल 2010 में MI के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए 37 गेंदों में शतक जमाया था. वहीं, साल 2013 में डेविड मिलर ने पंजाब किंग्स के लिए RCB के खिलाफ 38 गेंदों में शतक जड़ा था.
Youngest to score a T20 1⃣0⃣0⃣ ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
Fastest TATA IPL hundred by an Indian ✅
Second-fastest hundred in TATA IPL ✅
Vaibhav Suryavanshi, TAKE. A. BOW 🙇 ✨
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/sn4HjurqR6
वैभव के करियर की शुरुआत
यहां आपको बता दें कि वैभव ने अपने IPL करियर की शुरुआत शार्दुल ठाकुर के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का लगाकर की थी. लगातार तीन मैचों में 75.50 की औसत और 222.05 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं, जिसमें सबसे अच्छा स्कोर 101 रहा है. उन्हें पिछले साल नीलामी के दौरान 1.1 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. उन्होंने जनवरी 2024 में 12 साल की उम्र में बिहार के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के साथ डेब्यू किया था.

शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज
इसके अलावा वैभव ने सिर्फ 14 साल की उम्र में शतक लगाया है. इसका मतलब ये है कि वह सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड अब वैभव ने अपने नाम कर लिया है. इसके पहले ये रिकॉर्ड विजय जोल के पास था, जिन्होंने साल 2013 में मुंबई के खिलाफ 18 साल और 118 दिन की उम्र में शतक लगाया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Playoffs : CSK के लिए अब भी है उम्मीद, कर सकती है IPL 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई