Salman Khan: बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद अपना ब्रिटेन कॉन्सर्ट पोस्टपोन कर दिया है.
28 April, 2025
Salman Khan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से पूरे देश के लोग दुख और गुस्से से भर चुके हैं. सब अपनी अपनी तरह से आतंकी हमले में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी अपना ब्रिटेन दौरा रद्द कर दिया है. सलमान ने हाल ही में बताया कि उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपना ब्रिटेन का दौरा पोस्टपोन कर दिया है. आपको बता दें कि सलमान खान को 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन मेंपा में स्टेज शो करने वाले थे. हालांकि, अब ये शो कैंसिल कर दिया गया है.
कई स्टार्स होने वाले थे शामिल
सलमान खान के ‘द बॉलीवुड बिग वन’ कॉन्सर्ट में उनके साथ माधुरी दीक्षित, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, वरुण धवन, सारा अली खान, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर जैसे सेलिब्रिटीज भी हिस्सा लेने वाले थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सलमान खान ने अपना ब्रिटेन दौरे के पोस्टपोन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने ये फैसला लिया क्योंकि दुख की इस घड़ी में अभी देश में रुकना ही सही है. हमने गहरे दुख के साथ शो के प्रमोटर्स से बात की और 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले शो को पोस्टपोन किया. हमें पता है कि लंदन और मैनचेस्टर के फैन्स शो का बहुत इंतजार कर रहे थे. लेकिन दुख की इस घड़ी में हमारा रुकना ही सही है.
यह भी पढ़ेंः ‘Kesari Chapter 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, दूसरे शनिवार को हुई जोरदार कमाई
सलमान ने मांगी माफी
सलमान खान ने आगे कहा- ‘आपको होने वाली असुविधा के लिए माफी मांगते हैं और आपके समर्थन के लिए हम आभारी हैं.’ इसके अलावा सलमान ने ये भी बताया कि जल्द ही शो की नई तारीखों के बारे में जल्द ही अनाउंसमेंट की जाएगी. आपको बता दें कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा सलमान खान भी उन बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने पिछले हफ्ते पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.
पहलगाम हमले पर सलमान
सलमान खान ने आतंकी हमले को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- “धरती का स्वर्ग कश्मीर नर्क में बदलता जा रहा है. मासूम लोगों को यहां निशाना बनाया गयाहै. उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदना है. एक निर्दोष की मौत पूरी कायनात को खत्म करने के बराबर है.
यह भी पढ़ेंः फेमस होने से पहले पानी से निकली आगे बढ़ने की आग, बड़ी दिलचस्प है Milind Soman की अनसुनी कहानी