Revanth Reddy On Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है. वहीं, इस कड़ी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मांग की है.
Revanth Reddy On Pahalgam Attack : पहलगाम में हुए हमले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से खास अपील की है. उन्होंने इस हमले को लेकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. रेड्डी ने अपील की है कि पाकिस्तान को दो भागों में विभाजित करने और Pok को भारत में मिलाने की मांग की है. इस दौरान साल 1971 में इंदिरा गांधी की ओर से लिए गए फैसलों हवाला देते हुए कहा कि अब कार्रवाई का समय है, बातचीत का नहीं.
समर्थन देने की कही बात
आपको बता दें कि इस दौरान सीएम रेड्डी ने पीएम को समर्थन देने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इस टाइम जब आतंकियों ने हमारे लोगों पर हमला किया है, इसके लिए एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना होगा. इस हमले से 140 करोड़ लोग आहत हैं. इसके लिए कड़ा एक्शन लेने का समय आ गया है. इस दौरान रेवंत रेड्डी ने समर्थन देते हुए कहा कि तेलंगाना राज्य से 4 करोड़ लोग और दुनिया भर से कम से कम 100 देशों के प्रतिनिधि एक साथ खड़े हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं. हम इस लड़ाई में अपने प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं.

इंदिरा गांधी का किया जिक्र
सीएम रेड्डी ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी, साल 1967 में जब हमारे चीन ने हमला किया तो इंदिरा जी ने मजबूती से जवाब दिया. फिर 1971 में जब पाकिस्तान ने हमला किया तो इंदिरा जी ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण किया. बातचीत का दौर खत्म हो चुका है अब एक्शन लेने का समय आ गया है.
As a proud Indian, firstly and above every other identity, I join thousands of fellow country sisters & brothers, to make just one single point – India First. Let us not be divided or distracted by this dastardly cross-border sponsored and motivated terror attack.
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) April 26, 2025
As Indians, we… pic.twitter.com/3U9oO3OyvM
असदुद्दीन ओवैसी भी मार्च में मौजूद
आपको बता दें कि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के नेकलेस रोड पर एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ये अपील की है. इस दौरान उनके साथ AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी हिस्सा लिया था. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम सब आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं. हजारों भारतीय नागरिकों के साथ, मैंने कायरतापूर्ण पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एक कैंडल मार्च में भाग लिया.
यह भी पढ़ें: Pakistan: हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, दूसरी बार की गोलीबारी; मिला मुंहतोड़ जवाब