Home International बेल्जियम में भगोड़े मेहुल चोकसी को दबोचा, क्या मोदी सरकार ने कर दिया खेल; एक्शन में दिखा भारत

बेल्जियम में भगोड़े मेहुल चोकसी को दबोचा, क्या मोदी सरकार ने कर दिया खेल; एक्शन में दिखा भारत

by Sachin Kumar
0 comment
Mehul Choksi arrested in Belgium

Mehul Choksi Arrested : बेल्जियम में मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. भारत से 6391 किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति को लगा कि वह कभी कानून के दायरे में नहीं आएगा लेकिन मोदी सरकार ने उसके सपने पर पानी फेर दिया.

Mehul Choksi Arrested : मुंबई हमले का मुख्य आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Hussain Rana) को भारत से अमेरिका लाया जा चुका है. इसी बीच खबर सामने आई है कि पंजाब नेशनल बैंक को 1300 करोड़ का कथित तौर पर चूना लगाने वाला मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को बेल्जियम का गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है मोदी सरकार ने बेल्जियम पर दबाव बनाया था कि वह मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लें. इसी बीच खबर है कि मेहुल चौकसी भारत में लाया जा सकता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि हैं. जानकारी के अनुसार पता चला है कि बेल्जियम के एंटवर्प में मेहुल अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा था. इसके अलावा मेहुल ने वहां का एक रेजिडेंसी कार्ड भी बनवा रखा था.

जल्द शुरू होगी प्रत्यर्पण की कार्रवाई

भारतीय अधिकारियों ने बेल्जियम के अधिकारियों से मेहलु चोकसी की प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निवेदन किया है और इसके बाद वहां के प्रशासन ने हिरासत में ले लिया. उम्मीद की जा रही है कि प्रत्यर्पण को लेकर जल्द कार्रवाई शुरू हो जाएगी. बता दें कि चोकसी की पत्नी बेल्जियम की नागरिकता है और यही वजह है कि चोकसी ने भी बेल्जियम का ‘एफ रेजीडेंसी कार्ड’ आसानी से हासिल कर लिया. इसके बाद वह बेल्जियम में अपनी पत्नी के साथ रहने लगा. बताया जाता है कि बेल्जियम में रहने से पहले मेहुल चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा में भी रह चुका है. भारत सरकार को भारतीय बैंक पीएनबी से करीब 13500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को लेकर तलाश में जुटी है.

तीन दिन पहले किया गया था गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पीएनबी घोटाले के अलावा दूसरे वित्तीय घोटाले का आरोप भी उस पर लगा है और वह उन मामलों में अधिकारियों से बचने के लिए भाग रहा था. इसी बीच कभी वो एंटीगुआ भागा तो कभी बारबुडा में जाकर छिप गया. लेकिन इतना भागने के बाद भी उम्मीद है कि मेहुल चोकसी जल्द भारत की जेल में होगा. बता दें कि बेल्जियम में मेहुल चोकसी 11 अप्रैल, 2025 को गिरफ्तार किया गया था और उसके दो दिन बाद गिरफ्तारी की खबर मीडिया में आई. इसी बीच लोगों के मन में सवाल है कि मेहुल चोकसी ने बेल्जियम में कोई घोटाला ही नहीं किया है तो उसे गिरफ्तार किया गया? तो उस सवाल का जवाब है कि भारत इसकी खास वजह है. जब जांच एजेंसियों को पता चला कि मेहुल चोकसी बेल्जियम में है तो उसके कान खड़े हो गए. जांच एजेंसी CBI और ED ने तुरंत एक्शन लिया और बेल्जियम से साधकर उन्हें हर एक चोरी से अवगत करा दिया.

यह भी पढ़ें- भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके ये विचार आज भी देते हैं प्रेरणा, बदल देंगे आपकी सोच

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00