GT VS RR: गुजरात की बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड और साई सुदर्शन जैसे घातक बल्लेबाज हैं जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं.
GT VS RR: आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला दो धाकड़ टीमों के बीच होने वाला है. दोनों ही टीमें गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. ये मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां गुजरात का होम ग्राउंड होगा तो वहीं राजस्थान गुजरात टाइटंस को घर में ही पटखनी देने के इरादे से उतरेगी. दोनों ही टीमों का बैटिंग लाइन अप अच्छा है. गुजरात ने तो अपनी बल्लेबाजी के दम पर अब तक कई मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
कितनी फॉर्म में है गुजरात की टीम ?
गुजरात की बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड और साई सुदर्शन जैसे घातक बल्लेबाज हैं जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. इसके अलावा गुजरात के लिए पिछले मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर ने भी कमाल कर दिया था. एक समय पर फंस रहे मैच में चेज करते हुए सुंदर ने 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जिसकी बदौलत गुजरात वो मुकाबला आसानी से जीत गई थी. वहीं बात करें गुजरात की गेंदबाजी की तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लगातार कहर बरपा रहे हैं. इसके साथ ही साई किशोर ने भी कमाल की गेंदबाजी की है. टीम के स्पिनर भी इस सीजन में कमाल कर रहे हैं. हालांकि राशिद और इशांत ने अब तक टीम को निराश किया है.
राजस्थान के लिए क्या हैं पॉजिटिव्स ?
वहीं बात करें राजस्थान की बल्लेबाजी की तो राजस्थान की टीम अब तक काफी बैलेंस नजर आई है. टीम में संजू सैमसन, ध्रुव जुरैल, रियान पराग और नीतीश राणा ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके अलावा पिछले मुकाबले में तो युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी कमाल का परफॉर्मेंस दिया था. लेकिन गुजरात की ही तरह राजस्थान की टीम की कमजोरी उसका गेंदबाजी आक्रमण है. राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा को अगर छोड़ दें तो कोई भी अब तक उतना प्रभावित नहीं कर सका है. पिछले मुकाबले में जरूर जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके थे. लेकिन जोफ्रा भी ज्यादातर मुकाबलों में रंग में नजर नहीं आए हैं.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों ही टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की यदि बात की जाए तो गुजरात एकदम राजस्थान पर हावी नजर आती है. गुजरात की टीम ने 6 में से 5 मुकाबले अभी तक अपने नाम किए हैं. जबकि राजस्थान की टीम को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है.
मैच का वेन्यू, टाइमिंग, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म
- ताऱीख- मैच 9 अप्रैल 2025 को खेला जाएगा
- समय- मुकाबले की स्ट्रीमिंग शाम 7:30 बजे शुरू होगी
- टॉस- टॉस शाम 7:00 बजे उछाला जाएगा
- वेन्यू- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, गुजरात
- लाइव स्ट्रीमिंग- JioHotstar, Star Sports Network
दोनों टीमों का स्क्वॉड
गुजरात टाइटन्स: बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा।
ये भी पढ़ें.. 25 साल के बाद भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम लेने वाली हैं तलाक, जानिए क्या है सच्चाई?