IPL Orange Cap 2025: क्रिकेट के मैदान में जब बात बल्लेबाजी की हो, तो विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है. आईपीएल 2025 में भी विराट ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित कर दिया है.
IPL Orange Cap 2025: क्रिकेट के मैदान में जब बात बल्लेबाजी की हो, तो विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है. आईपीएल 2025 में भी विराट ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित कर दिया है. दिल्ली के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद वो एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए थे. लेकिन इस चमकते ताज पर उनकी बादशाहत ज्यादा देर टिक नहीं सकी.
महज 24 घंटे के भीतर ही एक युवा खिलाड़ी ने विराट से ये गौरव छीन लिया और अपनी निरंतरता से खुद को शीर्ष पर स्थापित कर लिया. विराट के लिए यह एक भावनात्मक झटका ज़रूर होगा, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता और भी रोमांचक हो गई है. ऑरेंज कैप की रेस अब कई बड़े नामों के बीच संघर्ष बन चुकी है.
विराट कोहली: बल्ले से धमाल, पर हाथ से गया ताज

आईपीएल 2025 में विराट कोहली अपने पुराने अंदाज़ में लौट आए हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक छह अर्धशतक जमाए हैं और कुल 400 से अधिक रन बना चुके हैं.
27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने एक जबरदस्त पारी खेली थी, जिससे ना सिर्फ उनकी टीम को जीत मिली बल्कि वो ऑरेंज कैप होल्डर भी बन गए. क्रिकेट जगत में उनकी फॉर्म को देख कर एक बार फिर कहा जाने लगा था- “किंग इज़ बैक।”
लेकिन किसे पता था कि महज एक दिन बाद ही ये ताज उनके सिर से उतर जाएगा?
साई सुदर्शन: निरंतरता ने बनाया नंबर वन
साई सुदर्शन ने इस सीज़न में शानदार लय बरकरार रखी है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों में 39 रनों की उपयोगी पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा, और इस प्रदर्शन के साथ ही वो विराट को पछाड़कर ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे निकल गए.
इस सीजन में उनका रिकॉर्ड काबिले-तारीफ है –
- अब तक खेले गए 9 मैचों में
- केवल एक बार ही सिंगल डिजिट में आउट हुए
- बाकी सभी पारियों में 30+ रन बनाए
उनकी बल्लेबाज़ी में जो ठहराव और निरंतरता दिख रही है, वह दर्शाता है कि वह सिर्फ युवा प्रतिभा नहीं, बल्कि भविष्य का बड़ा नाम बन चुके हैं.
ऑरेंज कैप की रेस: रोमांच चरम पर

आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप की रेस अब सिर्फ विराट और सुदर्शन तक सीमित नहीं रह गई है. इस लिस्ट में और भी दिग्गज खिलाड़ी चुनौती दे रहे हैं:
- सूर्यकुमार यादव: 10 मैचों में 427 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं.
- निकोलस पूरन: 10 मैचों में 404 रन बना चुके हैं.
- मिशेल मार्श: 9 मैचों में 378 रन के साथ अपनी टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं.
- शुभमन गिल: अब तक 389 रन बना चुके हैं और किसी भी मैच में बड़ी छलांग लगा सकते हैं.
इन आंकड़ों से साफ है कि ऑरेंज कैप की रेस आने वाले मैचों में और भी रोचक मोड़ लेने वाली है.
क्या विराट करेंगे वापसी?
विराट कोहली का क्रिकेटिंग करियर हमें बार-बार यही सिखाता है कि जब भी उन्हें चुनौती दी जाती है, वो और मजबूती से लौटते हैं. भले ही इस वक्त ताज उनके सिर से उतर गया हो, लेकिन फॉर्म और आत्मविश्वास उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले मुकाबले में विराट क्या कोई बड़ी पारी खेलकर फिर से ऑरेंज कैप की रेस में नंबर वन बन पाएंगे या साई सुदर्शन अपनी लय बरकरार रखेंगे.
यह भी पढ़ें: Spymaster of India: एक जासूस जिसने हिंदुस्तान को सीना ठोक कर चलना सिखाया
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील