West Bengal Violence : पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने उतरें लोगों ने जमकर हिंसा की. इसी बीच शुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि राज्य इस तरह की हिंसा को बुत बनकर देख रहा है.
West Bengal Violence : वक्फ संशोधन अधिनियम पर पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में विरोध किया और इस दौरान हिंसा भी भड़क गई. इसी बीच पश्चिम बंगाल की विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी चिंता व्यक्त की और ममता सरकार की जमकर आलोचना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समुदाय की तरफ से हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. सुवेंदु ने इन्हें कट्टरपंथी कहकर संबोधित किया. अधिकारी ने अपने एक्स अकाउंट पर आरोप लगाया कि निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है.
राज्य में हिंसा का अराजकता का माहौल
शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि एक खास समुदाय की ओर से की जा रही हिंसा और अराजकता को देखा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग सड़कों पर उतरें हैं जहां पर उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि हम भारत के संविधान के खिलाफ हैं और लगातार देश के कानून का विरोध करते हुए नजर आएंगे. शुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान प्रशासन के तहत कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. उन्होंने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया. इसके अलावा विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि राज्य मशीनरी पर राजनीतिक पूर्वाग्रह का आरोप लगाया. शुवेंदु की तरफ से यह बयान मालदा जिले के मोथाबारी क्षेत्र में कही.
I am deeply outraged and vehemently condemn the atrocious incident of vandalism at the Jalangi BDO Office in Murshidabad District, carried out by radical elements masquerading as protestors against the Anti-Waqf Law.
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) April 12, 2025
Let it be known that this was not an act of protest, rather a… pic.twitter.com/vexakFnNBi
जवानों को किया जाए तैनात
पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि दोषियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए और कानून की सख्त धाराओं के तहत उन पर मुकदमा चलाया जाए. यही व्यवस्था बहाल करने का प्राथमिक कदम होगा. अगर राज्य सरकार ऐसा करने में असमर्थ है तो कृपया केंद्र सरकार से सहायता लें. इस दौरान उन्होंने केंद्र से राज्य में आर्टिकल 355 की भी मांग कर दी और कहा कि हालात को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों को तैनात किया जाए. साथ ही सुवेंदु के मुताबिक राज्य प्रशासन ने मुर्शिदाबाद में BSF की मांग की है. इसी बीच उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हिंसा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह हिंदुओं में दहशत पैदा करने का जानबूझकर प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें- कौन है ‘मुगल प्रिंस’ याकूब? जिसने खुद को बताया अकबर का वशंज तो ताजमहल पर ठोका दावा