Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने वैश्विक स्तर पर चिंता और आक्रोश फैला दिया है. अमेरिका के शीर्ष सुरक्षा और राजनीतिक नेतृत्व ने इस हमले की तीव्र निंदा की है और भारत के साथ एकजुटता दिखाई है.
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने वैश्विक स्तर पर चिंता और आक्रोश फैला दिया है. अमेरिका के शीर्ष सुरक्षा और राजनीतिक नेतृत्व ने इस हमले की तीव्र निंदा की है और भारत के साथ एकजुटता दिखाई है. एफबीआई निदेशक काश पटेल, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने इस हमले को मानवता पर हमला बताया और आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों का समर्थन करने का आश्वासन दिया.
एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा – “अमेरिका भारत के साथ”
अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (FBI) के डायरेक्टर काश पटेल ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि यह हमला पूरी दुनिया को आतंकवाद के खतरे की याद दिलाता है. काश पटेल ने अपने बयान में सुरक्षा बलों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में अमेरिका भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा. उन्होंने आतंकवाद को वैश्विक खतरा बताते हुए एकजुट होकर लड़ने का संदेश दिया.
डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी से बातचीत कर जताया दुख
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर इस आतंकी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने इसे एक “जघन्य अपराध” करार देते हुए आतंकवादियों को सजा दिलाने में भारत को हर संभव सहयोग देने की बात कही. विदेश मंत्रालय के अनुसार, ट्रम्प ने स्पष्ट कहा कि अमेरिका और भारत आतंकवाद के खिलाफ एक साझा मोर्चे पर खड़े हैं. हालांकि, उन्होंने भारत-पाकिस्तान विवाद पर किसी भी तरह की मध्यस्थता से इंकार किया और कहा कि दोनों देश खुद ही समाधान निकालने में सक्षम हैं.
अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड का भी समर्थन
अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने भी भारत को समर्थन देते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि अमेरिका इस हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने में भारत का साथ देगा. उन्होंने इसे केवल भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बताया. गबार्ड का बयान यह दर्शाता है कि अमेरिका की राजनीतिक और सुरक्षा संस्थाएं भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: ‘आतंकवादियों की हताशा…’ ‘मन की बात’ कार्यक्रम में फिर पीएम मोदी ने दी चेतावनी, कहा- इंसाफ जरूर होगा