Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने “मन की बात” कार्यक्रम में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया और गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह हमला आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों की हताशा और कायरता को दिखाता है.
Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने “मन की बात” कार्यक्रम में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया और गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह हमला आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों की हताशा और कायरता को दर्शाता है. पीएम मोदी ने बताया कि यह हमला कश्मीर में हो रही शांति और विकास से परेशान उन लोगों का कृत्य है, जो इस क्षेत्र में चल रही तरक्की से नाखुश हैं. मोदी ने यह भी कहा कि पूरे देश में हर भारतीय का दिल इस हमले से आहत है और उनका खून आतंकवादी हमले की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है. प्रधानमंत्री ने इस हमले को एक साजिश के रूप में देखा, जिसका उद्देश्य कश्मीर में शांति और विकास को रोकना था, लेकिन उन्होंने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस युद्ध में हमारी सबसे बड़ी ताकत, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता है, और आतंकवादियों की हर साजिश को नाकाम किया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने जताई गहरी संवेदना
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस हमले ने न केवल कश्मीर को बल्कि पूरे देश को दुख पहुंचाया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हर नागरिक का दिल इस हमले से आहत है, और उनका आक्रोश पूरी दुनिया में गूंज रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि दुनियाभर से भारत को इस हमले के खिलाफ समर्थन मिल रहा है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि चाहे वह किसी भी राज्य से हो, किसी भी भाषा का हो, हर भारतीय के मन में उन पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया है.

कश्मीर की तरक्की से परेशान हैं आतंकवादी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर में हो रही सकारात्मक गतिविधियां और विकास से आतंकवादियों को परेशानी हो रही थी. उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति का माहौल लौट रहा था, स्कूल और कॉलेजों में रौनक थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति थी, और पर्यटन के क्षेत्र में भी रिकॉर्ड वृद्धि हो रही थी. साथ ही, कश्मीर के युवा नए अवसरों की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन आतंकवादियों के लिए यह सब बर्दाश्त से बाहर था. मोदी ने कहा कि जब कश्मीर में लोकतंत्र मजबूत हो रहा था और लोग अपनी कमाई बढ़ा रहे थे, तो देश के दुश्मनों को यह सब नहीं पचा रहा था. यही कारण है कि उन्होंने इस तरह के हमलों को अंजाम दिया, लेकिन प्रधानमंत्री ने साफ किया कि इस प्रकार के हमले कश्मीर के विकास को रोक नहीं सकते हैं और भारत अपनी पूरी शक्ति के साथ आतंकवादियों के खिलाफ खड़ा रहेगा.
“आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता है सबसे बड़ी ताकत”- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता को सबसे बड़ी ताकत बताया. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, देश के हर नागरिक का सामूहिक संघर्ष आतंकवादियों को कभी सफल नहीं होने देगा. पीएम मोदी ने कहा कि इस लड़ाई में हम अकेले नहीं हैं, पूरी दुनिया हमारे साथ है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कश्मीर के खिलाफ किसी भी तरह की आतंकवादी साजिश को नाकाम किया जाएगा और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा.
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर साउथ अफ्रीका ने दिखाई एकजुटता, कहा- टेररिस्टों का कायराना हमला