Home Lifestyle Onam 2024 : इन खूबसूरत सिल्क साड़ियों को पहनकर मनाएं ओणम का जश्न

Onam 2024 : इन खूबसूरत सिल्क साड़ियों को पहनकर मनाएं ओणम का जश्न

by Pooja Attri
0 comment
Onam 2024: इन खूबसूरत सिल्क साड़ियों को पहनकर मनाएं ओणम का उत्सव

Onam 2024: आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड सिल्क साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप सबसे खूबसूरत और प्यारी दिखेंगी.

06 September, 2024

Onam 2024: केरल में शुक्रवार (06 सितंबर, 2024) से ओणम पर्व की शुरुआत हो चुकी है. यह पर्व पूरे साउथ में 10 दिनों तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इन दिनों श्रीहरि विष्णु का पूजन किया जाता है. ऐसे में अगर आप इस उत्सव पर पहनने के लिए ट्रेडिशनल साड़ियों की तलाश कर रही हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड सिल्क साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप सबसे खूबसूरत और प्यारी दिखेंगी.

पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े इस ऑरेंज सिल्क साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. अगर आप ओणम पर्व के लिए साउथ इंडियन स्टाइल साड़ी की तलाश कर रही हैं तो यह साड़ी बेस्ट साबित हो सकती है. इस ट्रेडिशनल साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी कमाल लगती है.

Celebrate Onam by wearing beautiful silk sarees - Live Times

तृषा कृष्णनन

साउथ इंडियन एक्ट्रेस तृषा कृष्णनन इस पेस्टल पिंक सिल्क साड़ी में बहुत प्यारी दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली ये साड़ी ओणम पर्व के लिए बेस्ट च्वाइस साबित हो सकती है. इस सिल्क साड़ी को आप गोल्डन झुमके और गजरे के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

Celebrate Onam by wearing beautiful silk sarees - Live Times

जाह्नवी कपूर

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस गोल्डन सिल्क साड़ी में हमेशा की तरह गॉर्जियस दिख रही हैं. यह कांजीवरम साड़ी ओणम पर्व में पहनने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस शाइनी साड़ी को आप गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

Celebrate Onam by wearing beautiful silk sarees - Live Times

कंगना रनौत

मंडी की सांसद कंगना रनौत इस गोल्डन सिल्क साड़ी में कमाल दिख रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली यह साड़ी ओणम पर्व के लिए एकदम परफेक्ट च्वाइस है. इस शाइनी साड़ी को आप हैवी गोल्डन ज्वेलरी और मैसी हेयर बन के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

Celebrate Onam by wearing beautiful silk sarees - Live Times

हिना खान

एक्ट्रेस हिना खान इस ऑरेंज सिल्क साड़ी में बहुत सुंदर नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाली यह साड़ी ओणम उत्सव के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इस साड़ी के साथ आप भी हिना की तरह गोल्डन ज्वेलरी और गजरे का सहारा ले सकती हैं.

Celebrate Onam by wearing beautiful silk sarees - Live Times

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: इन ट्रेंडी रेड Salwar Suit को पहनकर दिखेंगी बेहद खूबसूरत, पति को हो जाएगा आपसे फिर से प्यार

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00