Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने बड़े एक्शन लेने शुरू कर दिए हैं. इसी बीच पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा कि हमारे पास जो हथियार हैं वह सिर्फ प्रदर्शन करने के लिए नहीं हैं.
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खियां देखने को मिल रही हैं. भारत की तरफ से कई बड़े फैसले लेने के बाद पाकिस्तान ने गीदड़भभकी देना शुरू कर दिया है और इसी कड़ी में पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी (Hanif Abbasi) ने भी भारत को चेतावनी दी है. उन्होंने भारत खुलेआम परमाणु हमले से जवाब देने की बात कही है और उन्होंने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान ने अपने शस्त्रागार में 130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए रखे हैं. अब्बासी ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि अगर भारत सिंधु नदी का पानी रोकता है तो उसको पाकिस्तान पूरी तरह से युद्ध की श्रेणी में रखेगा. मंत्री ने बताया कि हमारे पास जो हथियार और परमाणु बम रखे हैं वह सिर्फ प्रदर्शन करने के लिए नहीं है.
हमारे हथियार प्रदर्शन करने के लिए नहीं
हनीफ अब्बासी ने कहा कि कोई भी देश इस बात को नहीं जानता कि हमने कहां पर परमाणु हथियार छुपा कर रखे हैं. उन्होंने अपनी बात को एक बार दोहराते हुए कहा कि हमारे पास जो हथियार हैं वह सिर्फ भारत पर हमला करने के लिए रखे गए हैं. सिंधु नदी समझौता खत्म करने को लेकर उन्होंने कहा कि भारत को अपने कठोर फैसले का एहसास होने लगा है. इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से हवाई यात्रा रोकने पर भारत में अराजकता का माहौल बनने लगा है. अगर ऐसा ही माहौल बना रहा तो भारत एयरलाइंस दिवालियापन का शिकार हो जाएंगी. अब्बासी ने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी को मंजूर करने के बजाय पाकिस्तान पर दोष मढ़ने का काम कर रहा है. इसके अलावा भारत की तरफ से व्यापार खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
भारतीयों का बहेगा खून
हनीफ अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को अगर रेलवे की जरूरत पड़ती है तो रेलवे डिपार्टमेंट हर आपातकालीन स्थिति में मदद करने के लिए तैयार है. हनीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता हैं और 2012 में शामिल पाकिस्तान मुस्लिम लीग में शामिल हो गए थे. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी तक बता दिया था. इसके अलावा बिलावल भुट्टो ने सिंधु नदी से पाकिस्तान की तरफ जाने वाले पानी को रोकने को लेकर कहा था कि सिंधु नदी में भारतीयों का खून बहाने तक की धमकी दे डाली थी. उन्होंने सिंधु जल संधि निलंबित करने के फैसले को भारत की एक तरफा कार्रवाई बताया था.
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले पर साउथ अफ्रीका ने दिखाई एकजुटता, कहा- टेररिस्टों का कायराना हमला