05 March 2024
आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ साल 2007 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया। ‘तारे जमीन पर’ में ‘ईशान अवस्थी’ का रोल निभाने वाले एक्टर दर्शील सफारी और आमिर खान की जोड़ी को खूब सराहा गया। आमिर अब जल्द ही इसी फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘सितारे जमीन पर’। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी।
शेयर की फोटो
हाल ही में दर्शील सफारी ने आमिर खान के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। 16 साल बाद आमिर और दर्शील को साथ देखकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। दर्शील ने 16 साल पहले ‘तारे जमीन पर’ फिल्म से अपनी और आमिर की एक फोटो शेयर की और साथ ही दोनों की लेटेस्ट फोटो भी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद हर कोई उम्मीद कर रहा है कि शायद एक बार फिर दर्शील और आमिर किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं।

शुरू हुई शूटिंग
बात करें आमिर खान की अपकमिंग मूवी ‘सितारे जमीन पर’ के बारे में तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जेनेलिया डिसूजा भी आमिर की फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिल्म के मेकर्स इसी साल क्रिसमस पर ‘सितारे जमीन पर’को रिलीज़ करने की तैयारी में हैं। हो सकता है कि ये फिल्म आमिर खान के डूबते करियर को बचा ले। इससे पहले आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं। अब आमिर और उनके फैंस की आस ‘सितारे जमीन पर’ से लगी हुई हैं।