Akshaya Tritiya Gold Trading : अक्षय तृतीया के खास मौके पर मार्केट में सोने और चांदी के भाव बढ़ने के बाद भी बिक्री हुई है. इसी बीच ज्वैलर्स ने कहा कि परंपरागत रूप से लोगों ने भारी संख्या में खरीदारी की है.
Akshaya Tritiya Gold Trading : देश भर में गोल्ड के प्राइस में भारी उछाल होने के बाद भी अक्षय तृतीया में सोने-चांदी की भारी बिक्री हुई है. इसके लिए पहले से ही ज्वैलर्स ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी थीं और यही वजह रही कि बुधवार को बाजारों में ग्राहकों का भी भारी संख्या में आना जाना लगा रहा. बताया जा रहा है कि बाजार में भारी जेवरात के मुकाबले हल्के गोल्ड की मांग ज्यादा रही. इसी बीच कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अक्षय तृतीया के खास मौके पर उम्मीद है कि भारत में 12 हजार करोड़ के सोने के आभूषण आदि की ब्रिकी हुई है.
कीमत में बढ़ोतरी के बाद लोगों ने की खरीदारी
इसी कड़ी में व्यापारियों को उम्मीद है कि चांदी की भी 4 हजार करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है. उन्होंने कहा कि सोने-चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होने के बाद भी लोगों ने भारी मात्रा में खरीदारी की है क्योंकि अक्षय तृतीय को काफी शुभ माना जाता है और लोगों ने परंपरा के मुताबिक अच्छी-खासी संख्या में खरीदारी की है. उन्होंने यह भी बताया कि सोने को धन के निवेश के रूप में भी देखा जाता है और यही वजह है कि कीमतें बढ़ने के बाद भी लोगों ने सोने-चांदी के गहने खरीदे हैं. वहीं, ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि अक्षय तृतीय के दिन सोने का प्राइस प्रति 10 ग्राम कीमत 97,500 रुपये और चांदी का भाव 98, 000 रुपये प्रति किलोग्राम था.
यह भी पढ़ें- Gold Prices Today :आज इन कीमतों पर बिक रहा है गोल्ड, जानें क्या है अपने शहर का हाल
ऐसे बढ़ी साल दर साल सोने-चांदी की कीमत
ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष ने आगे कहा कि बुधवार को सोने के भाव में एक हजार और चांदी की कीमत में 2 हजार रुपये की गिरावट देखी गई है. बाजार में सोने-चांदी के भाव में भारी कीमत होने के बाद भी लोगों ने भारी रुचि दिखाई और यह शुभ पर्व की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाने का काम करता है. अरोड़ा ने आगे कहा कि भारी कीमतें होने के बाद भी ग्राहकों ने पंरपरागत आस्था और अक्षय तृतीय के महत्वको ध्यान में रखते हुए सोना-चांदी खरीदना शुभ मानते हैं. उन्होंने आगे कहा कि साल 2022 में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 52700 था और 65 हजार रुपए किलो चांदी का भाव था. वही, 2023 में देखे तो 61,800 प्रति ग्राम सोने का प्राइस था और चांदी की कीमत प्रति किलो 76,500 थी. इसके अलावा साल 2024 में देखें तो सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 74,900 था जबकि चांदी की कीमत प्रति किलो 87,531 रुपये था.
यह भी पढ़ें- Stock Market Today : आज भी जारी है मार्केट में तेजी, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले; इन शेयरों में तूफानी तेजी